RRR Wins Saturn Award: सैटर्न अवॉर्ड्स 2022 में RRR का जलवा, अपने नाम किया बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड
RRR Wins Saturn Award 2022: सैटर्न अवॉर्ड 2022 में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने एक बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है.
RRR Wins Best International Film Award: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म की कहानी से लेकर वीएफएक्स और राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) की जोड़ी को सभी ने खूब प्यार दिया था. कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे. इसी बीच अब ‘आरआरआर’ ने ‘सैटर्न अवॉर्ड्स 2022’ (Saturn Awards 2022) में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है.
सैटर्न अवार्ड्स, एकेडमी ऑफ साइंस फिक्शन, फैंटेसी एंड हॉरर फिल्म्स के द्वारा फिल्म, टीवी और स्ट्रीमिंग में साइंस फिक्शन, फैंटेसी जॉनर की फिल्मों को दिया जाता है. वहीं मंगलवार को लॉस एंजेलिस में सैटर्न अवार्ड्स की 50वीं सालगिरह का आयोजन हुआ, जहां एसएस राजामौली की फिल्म ने बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवार्ड जीता.
RRR ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछा
राम चरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर ने ‘डाउटन एबे: ए न्यू एरा’, ‘एफिल’, ‘आई एम योर मैन’, ‘राइडर्स ऑफ जस्टिस’ और ‘साइलेंट नाइट’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार अपने नाम कर लिया. वहीं इस मौके पर एसएस राजमौली का एक वीडियो भी सामने आया है.
Congrats to #SaturnAwards Best International Film - @RRRMovie pic.twitter.com/CGf8zPdCqQ
— The Official Saturn Awards! (@SaturnAwards) October 26, 2022
एसएस राजामौली कि फिल्म ने दूसरे बार जीता सैटर्न अवार्ड
राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली इन दिनों ‘आरआरआर’ के प्रमोशन को लेकर जापान में हैं, जहां से राजामौली ने सैटर्न अवार्ड्स फंक्शन में अपना एक वीडियो भेजा. इस वीडियो में एसएस राजामौली काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं ‘आरआरआर’ को सैटर्न अवार्ड मिलने पर वो कहते हैं, “मुझे बहुत खुशी है कि हमारी फिल्म आरआरआर ने सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में सैटर्न अवार्ड जीता है. मैं अपनी पूरी टीम की ओर से जूरी को शुक्रिया कहता हूं.”
इस वीडियो में राजामौली ये भी बताते हैं कि ये दूसरी बार है जब उनकी फिल्म को सैटर्न अवार्ड मिला है. ‘आरआरआर’ से पहले उनकी फिल्म ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ ने भी सैटर्न अवार्ड जीता था.
यह भी पढ़ें-
आखिर क्यों अचानक डिप्रेशन में चली गई थीं रतन राजपूत? TV छोड़ करने लगी थीं ये काम, अब किया खुलासा