Salman Khan ने खुद किया खुलासा, आखिर क्यों कर रहे साउथ स्टार Kichcha Sudeepa की ‘विक्रांत रोणा’ को इतना प्रमोट
Salman Khan On Vikrant Rona: जिस फिल्म के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना सलमान खान उसके प्रमोशनल इवेंट में पहुंच गए, वो फिल्म उनके लिए बेहद खास तो होगी ही. अब क्यों है, ये उनसे ही जान लीजिए.
![Salman Khan ने खुद किया खुलासा, आखिर क्यों कर रहे साउथ स्टार Kichcha Sudeepa की ‘विक्रांत रोणा’ को इतना प्रमोट Salman Khan reveals why he is backing Kichcha Sudeepa Vikrant Rona Salman Khan ने खुद किया खुलासा, आखिर क्यों कर रहे साउथ स्टार Kichcha Sudeepa की ‘विक्रांत रोणा’ को इतना प्रमोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/5b1451abaa7ca50147d1c04717e946891658813780_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Backing Kichcha Sudeepa Vikrant Rona: बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान (Salman Khan) और साउथ स्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeepa) का संबंध एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. जान से मारने की धमकी मिलने की वजह से सलमान पिछले काफी समय से सार्वजनिक जगहों पर नजर नहीं आ रहे थे, मगर किच्चा सुदीप के लिए वह पिछले करीब डेढ़ महीने में पहली बार किसी पब्लिक इवेंट में दिखे. मौका था किच्चा सुदीप की अपकमिंग फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ (Vikrant Rona) के प्रमोशन का. हालांकि सुरक्षा कारणों को देखते हुए बांद्रा स्थित उनके आवास के करीब ही ताज लैंड होटल में इवेंट को आयोजित किया गया था.
खैर, हम यहां बात सलमान, किच्चा सुदीप और ‘विक्रांत रोणा’ की करते हैं. अब सलमान और किच्चा सुदीप के मजबूत संबंध के बारे में तो अब तक बहुत बातें सामने आ चुकी हैं, मगर यह फिल्म भी सलमान के लिए बेहद खास है. अब क्यों है, चलिए इस बारे में सलमान से ही जान लेते हैं. इवेंट के दौरान एक सवाल के जवाब में खुद सलमान ने इस बारे में खुलासा किया.
इसलिए कर रहे हैं ‘विक्रांत रोणा’ को सपोर्ट
दरअसल, इवेंट के दौरान एक्ट्रेस नीता अशोक ने कहा कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि सलमान ने ‘किच्चा सुदीप’ का ट्रेलर ट्वीट किया था. इस पर सलमान ने तुरंत अपने स्टाइल में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘’मैम, मैं भी इस फिल्म को प्रमोट कर रहा हूं. मुझे करना ही पड़ा. मैं नुकसान नहीं झेलना चाहता और आप तो जानती हैं कि साउथ फिल्में अभी बहुत अच्छा कर रही हैं?’’
अब सलमान तो जवाब देने के मामले में माहिर हैं ही. अब इसके आगे कोई क्या बोलता. आपको बता दें कि नीता अशोक जिन्होंने सवाल पूछा, वह भी ‘विक्रांत रोणा’ का हिस्सा हैं. पूरे इवेंट के दौरान सलमान छाए रहे. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस भी मुख्य भूमिका में हैं. सलमान ने सभी के साथ फिल्म के एक गाने पर सिग्नेचर स्टेप भी किया और पूरा माहौल बना दिया.
यह प्रमोशनल इवेंट सलमान (Salman Khan) की मौजूदगी से पूरी तरह हिट साबित हुआ है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसका असर फिल्म (Vikrant Rona) के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर जरूर देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh Photoshoot: रणवीर सिंह के बिना कपड़ों वाले फोटोशूट पर 'हंगामा है क्यों बरपा'? जानें अब तक क्या-क्या हुआ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)