Samantha Holiday Vacation: तलाक के बाद यहां छुट्टियां मनाने पहुंची Samantha, शेयर की स्विमिंग पूल की फोटो
Samantha Holiday Vacation: साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस सामंथा इन दिनों ऋषिकेश में हॉलीडे वेकेशन पर हैं. सामंथा ने यहां स्विमिंग पूल की फोटो शेयर की है.
Samantha Holiday Vacation: साउथ फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस सामंथा रथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने अभिनेता नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ अपने तलाक की खबर शेयर कर फैंस को झटका दे दिया था और अब वो तलाक के बाद छुट्टियां मनाने चली गई हैं. सामंथा इन दिनों देवभूमि ऋषिकेश में हैं जहां से उन्होंने स्विमिंग पूल की तस्वीर शेयर की हैं.
यहां छुट्टियां मना रही हैं सामंथा
सामंथा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में ऋषिकेश ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में उनके रिजॉर्ट से ऊंचे हरे भरे पहाड़ों का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. सामने की तरफ उनके रिजॉट का स्विमिंग पूल दिखाई दे रहा है, तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि तलाक के दर्द से उबरने और अपने मन को शांत करने यहां पहुंची हैं. सामंथा यहां श्री स्वामी पुरुषोत्तम नंद जी महाराज वशिष्ठ आश्रम भी पहुंची. उन्होंने आश्रम की तस्वीर के साथ यहां लगा बोर्ड भी शेयर किया जिस पर लिखा था, "जिस खुशी की हम तलाश कर रहे हैं वो हमारे अंदर है..."
सपोर्ट के लिए फैंस को किया धन्यवाद
सामंथा ने हाल ही में अपने तलाक को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने अपना दर्द साझा करते हुए कहा था कि तलाक बहुत दुखद प्रक्रिया है और इसके बाद हो रहे हमलों ने इसे और कठिन बना दिया है. सामंथा ने उनका साथ देने के लिए फैंस का भी धन्यवाद दिया और कहा कि आपके इमोशनल सपोर्ट ने उन्हें अभिभूत कर दिया है. सामंथा और नागा चैतन्य की शादी अक्टूबर 2017 में हुई थी. शादी के चार साल बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा पिछले दिनों अमेजन की वेबसीरीज द फैमिली मैन 2 में दिखाई दीं थी. जिसमें उनके काम को काफी तारीफ मिली. सामंथा इन दिनों तेलगू फिल्म शाकुंतलम और तमिल फिल्म काथु वकुला रेंदु काधल में काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-
Maldives के समुद्र तट पर Mira Kapoor ने किया Surya Namaskar, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
टाइगर श्रॉफ ने लोगों से की पर्यावरण बचाने और पेड़ लगाने की अपील