सामंथा से तलाक के महज कुछ ही महीनों बाद क्या दोबारा शादी करने वाले हैं नागा चैतन्य, ऐसी है तैयारी !
तलाक के बाद सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. इस बीच एक खबर की वजह से दोनों फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं. साथ ही इनके चाहने वालों को यह खबर हैरान करने वाली है.
![सामंथा से तलाक के महज कुछ ही महीनों बाद क्या दोबारा शादी करने वाले हैं नागा चैतन्य, ऐसी है तैयारी ! samantha ruth prabhu ex husband naga chaitanya is going to do second marriage know details here सामंथा से तलाक के महज कुछ ही महीनों बाद क्या दोबारा शादी करने वाले हैं नागा चैतन्य, ऐसी है तैयारी !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/79a93eeb768a60a5057961ff565d6714_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की जोड़ी साउथ इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ियों में से है. फैंस इनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद करते थे. मगर कुछ समय पहले ही दोनों ने अपने अलग होने के फैसले से हर किसी को झटका दे दिया. दोनों की तलाक की खबरें इंटरनेट पर छाई हुई थी. अब कुछ समय बाद एक बार फिर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसपर आपको यकीन नहीं होगा.
जैसा कि सभी जानते हैं, तलाक के बाद दोनों ही सितारे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. इस बीच एक खबर की वजह से दोनों फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं. साथ ही इनके चाहने वालों को यह खबर हैरान करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के ऐलान के महज कुछ ही महीने बाद फिल्म स्टार नागा चैतन्य दूसरी शादी की तैयारी में है. सुनने में आया है कि फिल्म स्टार नागा चैतन्य ने दोबारा शादी का मन बना लिया है. हालांकि इस बार एक्टर किसी एक्ट्रेस से शादी नहीं करना चाहते. इसलिए वह इंडस्ट्री से बाहर किसी से शादी करने की तैयारी में हैं. कहा जा रहा है कि, सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद नागा चैतन्य काफी टूट गए थे. ऐसे में अब वह दोबारा किसी एक्ट्रेस से शादी नहीं करना चाहते. वैसे इन खबरों पर न तो नागा चैतन्य की ओर से कोई बयान सामने आया है और न ही उनके परिवार की तरफ से. हालांकि, फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है.
श्रुति हासन को भी कर चुके हैं डेट
जानकारी के लिए बता दें कि, सामंथा से पहले एक्टर की डेटिंग की खबरें श्रुति हासन के साथ भी सामने आ चुकी हैं. खबरें तो ऐसी भी थीं कि नागा एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे. हालांकि, ऐसा हो नहीं सका. किन्हीं कारणों से इनका ब्रेकअप हो गया. इसके कुछ वक्त बाद ही उनकी जिंदगी में सामंथा की एंट्री हुई और दोनों ने साल 2017 में एक दूसरे से शादी कर ली. अफसोस 4 सालों में ही यह जोड़ी अलग भी हो गई. बीते साल अपने तलाक की घोषणा करते हुए सामंथा और नागा ने एक जैसा ऑफिशियल स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
यह भी पढ़ें- बच्चे के जन्म के बाद काम पर वापसी को लेकर ट्रोल हो रहीं भारती सिंह बोलीं- बच्चे के लिए मिल्क पंप करके आती हूं
बॉयफ्रेंड KL राहुल पर प्यार लुटाती नजर आईं अथिया शेट्टी, क्रिकेटर के बर्थडे को यूं मनाया स्पेशल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)