Samantha Ruth Prabhu New Song: तेलुगु फिल्म पुष्पा के आइटम नंबर से सामंथा रुथ प्रभु दे रहीं करीना को भी टक्कर
Samantha Ruth Prabhu New Song: पुष्पा: द राइज में एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु का आइटम सॉन्ग 'Oo Antava..Oo Oo Antava' इंटरनेट पर अभी से छा गया है. इस गाने में उन्होंने करीना कपूर को भी टक्कर दी है.
Samantha Ruth Prabhu New Song: साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा: द राइज़ (Pushpa: The Rise) में एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का आइटम सॉन्ग 'Oo Antava..Oo Oo Antava' पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देखने को मिला है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
ये गाना ट्विटर से लेकर यूट्यूब तक में ट्रेंड कर रहा है. हालांकि इस गाने में सामंथा (Samantha) का लुक कुछ जाना पहचाना सा लग रहा है. अगर गौर करें तो सामंथा का लुक बिल्कुल बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म दबंग 2 में करीना कपूर के आइटम सॉन्ग फेबिकोल से मिलता जुलता है. जिसमें करीना कपूर ने भी अपने कातिलाना डांस मूव्स और ग्लैमरस अंदाज से लोगों का दिल जीता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक बेबो ने ये आइटम नंबर के लिए कोई चार्ज नहीं किया था, लेकिन उनके करियर का सुपरहिट गाना जरूर निकला था.
बात करें पुष्पा के नए आइटम सॉन्ग की तो बता दें कि इसका वीडियो तो अभी सामने नहीं आया है लेकिन लिरिकल वीडियो में सामंथा का लुक बेमिसाल लग रहा है.
Katrina Kaif Vicky Kaushal: प्रिंसेस डायना की अंगूठी जैसी है कैटरीना कैफ की वेडिंग रिंग! जानें क्या है कीमत
इस गाने में एक्ट्रेस का स्मोकी अंदाज नजर आ रहा है. उन्होंने नीले रंग का ब्लाउज पहना है, जिस पर सिल्वर कलर की एंब्रॉयडरी हो रखी हैं. उनके बाल ग्लैमरस अंदाज में बिखरे हुए हैं और वो बेहद सिजलिंग नजर आ रही हैं. सामंथा की अदाये फैंस का दिल धड़का रही हैं.
पुष्पा द राइज फिल्म में अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में है. पिछले दिनों ही खबर आई थी कि सामंथा इस फिल्म में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देने जा रही हैं और अब जल्द ही ये गाना सबके सामने होगा. इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. ये एक तेलुगु एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश के जंगलों में होने वाली लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है. ये फिल्म17 दिसंबर, 2021 को रिलीज़ होने वाली है. फिलहाल ये फिल्म मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी.