Naga Samantha Divocre: सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के तलाक के बाद सोशल मीडिया पर बहुत सारे सवाल उठाए जा रहे हैं. दोनों के फैन्स को अभी तक ये समझ नहीं आ रहा है कि शादी के चार साल बाद ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने तलाक लेने का ऐलान कर दिया. इस खबर के बाद से सामंथा को कई तरह की अफवाहों का सामना करना पड़ रहा हैं. वहीं हाल ही में सामंथा को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, सामंथा कभी भी फैमिली को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी. और उनका अबॉर्शन भी हो चुका है.
नीलिमी गुना ने किया खुलासा
इस खबर के बाद सामंथा की एक करीबी दोस्त ने ये कहते हुए उनका बचाव किया है कि, सामंथा रूथ प्रभु शादी के बाद से ही फैमिली बढ़ाने की प्लानिंग कर रही थीं. शाकुंतलम की निर्माता नीलिमा गुना ने एक बयान में खुलासा किया कि, "पिछले साल, जब मेरे पिता निर्देशक गुणशेखर गारू और मैंने सामंथा से शाकुंतलम के लिए संपर्क किया था, तो उन्हें कहानी पसंद आई और वो इसे लेकर काफी एक्साइटिड भी थीं. लेकिन उन्होंने हमें बताया कि वो इसकी शूटिंग जुलाई या अगस्त तक पूरी कर लेना चाहती हैं. क्योंकि अभी वो फैमिली प्लानिंग कर रही हैं."
फिल्मों से ब्रेक लेने वाली थी सामंथा
नीलिमा गुना आगे कहती हैं कि, हमने सामंथा को विश्वास दिलाया था कि, प्री-प्रोडक्शन और प्रॉपर प्लानिंग की वजह से हम पूरी शूटिंग तय समय में कर पाएंगे और किसी तरह की कोई टेंशन नहीं होगी. जैसे ही उन्होंने ये सुना, वो बहुत खुश थीं. उन्होंने मुझसे कहा कि ये उसकी आखिरी फिल्म होगी और इसके बाद, वो एक लंबा ब्रेक लेना चाहती है और अपने बच्चे को दुनिया में लाना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें-