Naga Chaitanya के अफेयर की खबरों के बीच सामंथा ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, अटैचमेंट को लेकर लिखी बात!
Naga Chaitanya Affair Rumours : सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)और नागा चैतन्या (Naga Chaitanya)साउथ इंडस्ट्री के सबसे चर्चित स्टार में से एक हैं.
Samantha Ruth Prabhu Post : सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)और नागा चैतन्या (Naga Chaitanya)साउथ इंडस्ट्री के सबसे चर्चित स्टार में से एक हैं. वहीं तलाक की घोषणा के बाद से तो दोनों किसी ना किसी वजह से अक्सर चर्चा में बने ही रहते हैं. इस बीच इन दिनों खबरें हैं कि सामंथा से अलग होने के बाद नागा फिर से किसी एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए हैं, हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं ये कहना अभी थोड़ी जल्दबाज़ी होगी. लेकिन नागा चैतन्य एक बार अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
एक्टर की तरफ से अभी तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन चैतन्य के अफेयर की खबरों के बीच सामंथा ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में सामंथा ने खुद तो कुछ नहीं लिखा है लेकिन, रणवीर द्वारा कही गई बात शेयर की है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि रणवीर जो कह रहे हैं सामंथा उससे इत्तेफाक़ रखती हैं. इस पोस्ट में लिखा है, 'सफर (Suffering)करना हर किसी की जिंदगी से जुड़ा होता है, इसलिए मुझे जीवन में मजाक करना पसंद है, मुझे इसे हल्का रखना पसंद है.'
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा हैदराबाद के जुबली हिल में नया घर बनवा रहे हैं. इस अंडर कंस्ट्रक्शन हाउस में सोभिता धूलीपाला (Sobhita Dhulipala) को नागा चैतन्य साथ स्पॉट किया गया था. दोनों एक दूसरे के साथ काफी कंफर्ट नजर आ रहे थे. बाद में नागा चैत्नय और सोभिता एक ही कार में बैठकर वहां निकलते दिखाई दिए थे. इससे पहले भी इन दोनों को एक साथ देखे जाने की खबरें सामने आईं थी. ऐसे में अब यह चर्चा तेज हो गई हैं कि नागा चैत्नय की नई लेडी लव सोभिता धूलीपाला हैं.
Malaika को छोड़ इस एक्ट्रेस के बालों का ख्याल रख रहे हैं अर्जुन कपूर, लोग बोले 'ये कितना क्यूट है'