Samantha Ruth Prabhu In IFFM 2022: साउथ के कई स्‍टार्स हिंदी सिनेमा बेल्‍ट में भी अपनी पुख्‍ता पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. इनमें एक सामंथा रुथ प्रभु भी हैं, जिन्‍होंने 'फैमिली मैन 2' की बदौलत देश भर में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. अब तो उनके बॉलीवुड में भी डेब्‍यू करने की चर्चा है. खबर तो ये भी है कि उन्‍हें किसी फिल्‍म में आयुष्‍मान खुराना के अपोजिट साइन कर लिया गया है. फिलहाल वह अपनी एक ताजातरीन उपलब्धि को लेकर सुर्खियों में हैं. 


एजेंसी के हवाले से खबर है कि मेलबर्न के भारतीय फिल्म फेस्टिवल द्वारा उन्हें 2022 समारोह के लिए प्रमुख मेहमानों में से एक के रूप में आमंत्रित किया गया है, जिसे 12 अगस्त से शुरू किया जाएगा. आपको बता दें कि महामारी प्रतिबंधों के कारण यह समारोह दो साल बाद हो रहा है. 


समारोह को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं सामंथा


इस बारे में प्रभु ने कहा, ''पिछले साल भले ही मैं आईएफएफएम का हिस्सा थी, लेकिन इस साल मैं सभी कंटस्टेंट के पूरे उत्साह और  एनर्जी के साथ पूरी जीवंतता महसूस कर सकती हूं.'' उन्होंने आगे कहा, ''दुनिया में कोरोना संकट से उबरने के बाद ये पहला मौका है, जब वह निजी तौर पर किसी समारोह का हिस्सा बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने जा रही है.'' 


सामंथा के अनुसार यह एक बेहतर मौका है. उन्‍हें यकीन है कि लोगों को सिनेमा की कला से प्यार और सम्मान करने वालों के साथ बातचीत करना एक सुखद अनुभव होगा. समारोह के दौरान सामंथा ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रशंसकों से भी मिलेंगी. वह अपने करियर के बारे में लाइव दर्शकों को संबोधित भी करेंगी. 


फेस्टिवल के निदेशक मीतू भौमिक लांगे ने कहा, "यहां ऑस्ट्रेलिया में सामंथा के इतने उत्साही प्रशंसक हैं. उनके प्रशंसक उनके आईएफएफएम का हिस्सा बनने और इस साल फेसिटवल में उनके काम का जश्न मनाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह बहुमुखी अभिनेत्री हैं और उन्हें अपने काम के लिए प्रशंसकों के बीच ऐसा बेदाग सम्मान मिला है.''


यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी सीरीज बना रहा एमेजॉन, The Rings of Power का बजट हिला देगा आपका दिमाग!