भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज का नया गाना हाल में लॉन्च हुआ है. ये गाना एल्बम 'ऐ राजा सॉरी सॉरी' का सॉन्ग 'राती में खुछ करि ना अउरी' है. समर सिंह के इस गाने ने हर तरफ तहलका मचाया हुआ है. इसे यूट्यूब पर इसे खूब देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं.


सॉन्ग 'राती में खुछ करि ना अउरी'  को समर सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. लेकि गाने में में समर सिंह के साथ मॉडल रानी परफॉर्म कर रही हैं. इसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, समर सिंह भी अलग-अलग आउटफिट में काफी हैंडशम और डैशिंग लग रहे हैं. दोनों के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. रानी देसी स्टाइल में कहर बरपाती हुईं नजर आ रही हैं.


इस म्यूजिक वीडियो का पिक्चराइजेशन कमाल है. समर सिंह और रानी अपनी रोमांटिक केमेस्ट्री और बेहतरीन डांसिंग मूव्स से फैंस का दिल जीत रहे हैं. इसका म्यूजिक भी काफी प्यारा है, जिसे रोशन सिंह ने दिया है. इस गाने के बोल भी काफी दमदार है जिसे यादव राज ने लिखा है. गाने के म्यूजिक डायरेक्टर और गोल्डी जैस्वाल और बॉबी जी ने किया है. 


यहां देखिए समर सिंह और शिल्पी राज का गाना-


 



मिले 10 लाख से ज्यादा व्यूज 


'राती में खुछ करि ना अउरी'  भोजपुरी सॉन्ग का वेव म्यूजिक कंपनी लेवेल है. इसे भोजपुरी तड़का के यूट्यूब चैनल पर 15 मई 2021 को लॉन्च हुआ. समर सिंह और शिल्पी राज के इस गाने को दो दिन में 10  लाख से ज्यादा 1,073,750 व्यूज मिल चुके हैं.  


ये भी पढ़ें-


प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास के साथ हुआ गंभीर हादसा, आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती


शादी और बच्चों के सवाल पर एक्ट्रेस की दो टूक- मुझे जल्दी नहीं है क्योंकि...