Sapna Chaudhary New Song: इस दिन आएगा सपना चौधरी का नया गाना, टीजर में देखिए उनका होश उड़ाने वाला अंदाज
Sapna Chaudhary New Song Kaamini: सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना रिलीज होने जा रहा है. 'कामिनी' नाम से सपना का ये गाना रिलीज होगा, जिसका टीजर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
![Sapna Chaudhary New Song: इस दिन आएगा सपना चौधरी का नया गाना, टीजर में देखिए उनका होश उड़ाने वाला अंदाज Sapna Chaudhary New Song Kaamini will release on 25th July, watch teaser video Sapna Chaudhary New Song: इस दिन आएगा सपना चौधरी का नया गाना, टीजर में देखिए उनका होश उड़ाने वाला अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/c959ca6705da8be649463669a9a9b6461658393841_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Chaudhary New Haryanvi Song Kaamini: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सपना अपने देसी लटको-झटकों से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं. सपना की पॉपुलैरिटी अब न सिर्फ हरियाणा में बल्कि देशभर में पहुंच चुकी है. उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. इस बीच उनके एक नए हरियाणवी गाने कामिनी (Kaamini) का टीजर वीडियो रिलीज हो गया है. लाल सूट खुले बाल में सपना का अंदाज देखते ही बन रहा है.
दरअसल, सपना चौधरी सोशल पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैन्स के बीच खुद को लेकर क्रेज बरकरार रखने का सपना कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद सपना सोशल मीडिया के जरिए हमेशा फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. सपना जल्द ही फैन्स के बीच एक और धमाकेदार हरियाणवी गाना लेकर आने वाली हैं. सपना के इस लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग का टाइटल है 'कामिनी'.
View this post on Instagram
सपना चौधरी ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ ही सपना चौधरी ने अपने अपकमिंग सॉन्ग का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है. इस टीजर वीडियो में सपना हाथ में मटका लिए लाल सूट में नजर आ रही हैं, वीडियो के बैकग्राउंड में जोरदार म्यूजिक भी बज रहा है. .
हरियाणवी सॉन्ग 'कामिनी' (Kaamini) में सपना के लुक को देख फैंस काफी एक्साइडेट हो गए हैं. 25 जुलाई को सुबह 10 बजे ये गाना रिलीज होगा. टीजर वीडियो शेयर करने के साथ सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने कैप्शन में लिखा है, 'आ रही है ये कामिनी, चुराने आप सब का दिल. 25 जुलाई सुबह 10 बजे.'
ये भी पढ़े:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)