Sapna Chaudhary New Haryanvi Song Bandook Ka Riwaaz: सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) हरियाणा की पॉपुलर डांसर हैं जो पैन इंडिया पसंद की जाती हैं. उनके गानो का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. सोशल मीडिया पर भी सपना चौधरी का जलवा बरकरार रहता है. इन दिनों सपना के एक के बाद एक तमाम गाने रिलीज हो रहे हैं. वहीं कुछ देर पहले उनका गाना 'बंदूक का रिवाज'(Bandook Ka Riwaaz) रिलीज हो गया है. सपना के इस नए हरियाणवी गाने में उनका अंदाज और डांस देखते ही बन रहा है.
सपना चौधरी का नया गाना रिलीज
बता दें 'बंदूक का रिवाज' गाने में हरियाणा के पॉपुलर सिंगर राज मावर और आशु ट्विंकल ने अपनी आवाज दी है. गाने में सपना चौधरी देसी के अलावा वेस्टर्न लुक में भी नजर आ रही हैं. हर बार की तरह उनका डांस जबरदस्त है और फैंस का खूब ध्यान भी खींच रहा है. सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने को शेयर किया है. ये डीजे सॉन्ग है जिसमें सपना बंदूक उठा कर डांस करती दिखाई दे रही है.
बंदूक का रिवाज गाने में हरियाणवी डांसर ने उठाई बंदूक
सपना चौधरी के इन दिनों लगातार गाने रिलीज हो रहे हैं. हाल ही में उनका गाना 'दामन', 'छोरी मेरी जान' और 'कामिनी' भी रिलीज हुआ था जिसने यूट्यूब पर जमकर व्यूज बटोरे. सपना के गाने से लेकर उनके लुक के फैंस दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर सपना काफी एक्टिव रहती हैं. यहां पर आपको उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल जाएंगे.
सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) से सुर्खियां बटोरने वाली सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के चाहने वालों की आज के समय में लंबी लिस्ट है. सपना बॉलीवुड में भी अपने हाथ आजमा चुकी हैं लेकिन कुछ खास सफलता उनके हाथ नहीं लग पाई. फिलहाल तो वो हरियाणवी गानों में ही अपने जलवे बिखेर रही हैं.
ये भी पढ़ें:
जब ब्रेकअप की वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं Rubina Dilaik, एक्ट्रेस को आने लगे थे सुसाइड के खयाल