यूजर के भद्दे कमेंट पर भड़कीं Sapna Choudhary, मुंहतोड़ जवाब देते हुए बोलीं- भाई तुझे क्या दिक्कत है तू...
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के लेटेस्ट वीडियो पर एक यूजर ने भद्दा कमेंट किया है, जिस पर सपना भड़क गई हैं और उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है.
![यूजर के भद्दे कमेंट पर भड़कीं Sapna Choudhary, मुंहतोड़ जवाब देते हुए बोलीं- भाई तुझे क्या दिक्कत है तू... Sapna Choudhary befitting reply on user vulgar comment watch video यूजर के भद्दे कमेंट पर भड़कीं Sapna Choudhary, मुंहतोड़ जवाब देते हुए बोलीं- भाई तुझे क्या दिक्कत है तू...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/c354474533ad05bd23b3e3a84168d5701667980134749368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Choudhary Reacts On Troll: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज देश का जाना माना चेहरा बन गई हैं. हर कोई सपना चौधरी के डांस का दीवाना है. यहां तक कि विदेशों में भी लोग सपना चौधरी के गानों पर झूमते नजर आते हैं. सपना ने पिछले कुछ सालों में खूब तरक्की की है.
उन्होंने लोगों का दिल जीतने के साथ ही खूब दौलत और शोहरत भी कमाई है. इसके साथ ही सपना को कई बार आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है. अब एक फैन ने उनके लेटेस्ट वीडियो पर भद्दा कमेंट किया है, जिसका हरियाणा की छोरी सपना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है.
दरअसल, सपना चौधरी ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में सपना चौधरी सॉन्ग 'कद्दू कटेगा...' पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में सपना चौधरी बीच सड़क पर पंजाबी ट्रेडिशनल ड्रेस पहने जमकर थिरकती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा है- When in doubt,dance it out...
View this post on Instagram
सपना चौधऱी का ये डांस वीडियो उनके फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है. लेकिन वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने सपना को लेकर भद्दा कमेंट किया है. यूजर के इस भद्दे कमेंट पर सपना भी चुप नहीं बैठीं और उन्होंने मुंहतोड़ जवाब देते हुए लंबा-चौड़ा रिप्लाई किया है.
सपना चौधरी ने उस यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा है- क्यों भाई तेरे के दिक्कत है तू भी मटका ले मना थोड़ी करी है और दिक्कत है भी तो किसने बोली है देख, ना देखा कर. सपना इतने पर ही नहीं रूकी उन्होंने आगे गुस्से पर यह भी लिखा कि तेरे जैसे आदमी इस धरती पर बोझ है तेरा दिमाग साफ कर ताकी धरती का बोझ कम हो.... सपना चौधरी के इस रिप्लाई का उनके कई फैन्स ने सपोर्ट भी किया है.
यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट के मां बनने पर क्या बोलीं नोरा फतेही? सुनकर खुशी से झूम उठेंगी दादी नीतू कपूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)