Matak Matak Song: सपना चौधरी के नए हरियाणवी गाने में खेसारी लाल ने किया जोरदार डांस, खूब पसंद किया जा रहा है 'मटक मटक' सॉन्ग
Sapna Choudhary Khesari Lal Yadav Song: सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव का हरियाणवी गाना 'मटक मटक' रिलीज हो गया है. इस गाने ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है.
Sapna Choudhary Khesari Lal Yadav Matak Matak Song: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गानों का फैंस को हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार हरियाणवी गाने में सपना चौधरी के साथ भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) डांस करते नजर आ रहे हैं. 'मटक मटक' गाना (Matak Matak Song) रिलीज हो गया है और इसने यूट्यूब पर धमाल भी मचा दिया है. ये गाना आप को भी झूमने पर मजबूर कर देगा. पहली बार किसी गाने में सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी देखने को मिल रही है. गाने के साथ-साथ इस जोड़ी को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
सपना चौधरी-खेसारी लाल का हरियाणवी गाना:
सपना चौधरी ने कुछ देर पहले ही भोजपुरी सुपरस्टार संग अपने सॉन्ग 'मटक मटक' का वीडियो शेयर किया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव संग सपना चौधरी की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने में जहां सपना चौधरी कभी लहंगा चोली तो कभी हरियाणवी ट्रेडिशनल लुक में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं तो वहीं खेसारी लाल यादव कुर्ता पायजामा और शेरवानी पहने गजब लग रहे हैं.
मटक मटक गाने ने रिलीज के साथ मचाया धमाल:
खेसारी लाल यादव के साथ सपना चौधरी की गजब की केमिसट्री फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. बता दें विश्वजीत चौधरी ने जहां इस गाने में अपनी आवाज दी है तो वहीं लीरिक्स आमीन बरोडी के हैं. बिहार से लेकर हरियाणा तक इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इन दिनों एक के बाद एक लगातार गाने रिलीज हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर अपने गाने और अपकमिंग प्रोजेक्ट की अपडेट देती रहती हैं. हरियाणवी क्वीन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें भी शेयर कर फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं. फिलहाल तो सपना का नया हरियाणी गाना 'मटक मटक' (Matak Matak Song) जमकर ट्रेंड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Vivek Dahiya को किस करते हुए Divyanka Tripathi का वीडियो हो रहा वायरल, लोगों ने कहा- बेस्ट कपल
Kajal Raghwani के प्यार को झूठा बता रहे हैं खेसारी लाल यादव, जानें क्या रही वजह