Sapna Choudhary Latest Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इनदिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं. सपना चौधरी के बैक टू बैक कई गानें रिलीज हो रहे हैं, जो कि यूट्यूब पर धमाल भी मचा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी सपना चौधरी का जलवा बराबर बरकरार है. सपना चौधरी के नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर आएदिन वायरल हो रहे हैं. इन सब के बीच अब देसी क्वीन ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेय़र कर फैन्स को शुक्रिया अदा किया है. 


दरअसल,  सपना चौधरी का हरियाणवी सॉन्ग 'आंख मारे' गुरुवार को रिलीज किया गया था. बॉलीवु़ड के आइकॉनिक सॉन्ग पऱ रिमिक्स सपना का ये हरियाणी वर्जन लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि सपना चौधरी का यह गाना रिलीज होने के कुछ ही घंटों के बाद से इंटरनेट पर गरदा उड़ा रहा है. आंखे मारे सॉन्ग के हरियाणवी वर्जन को देखने वालों की संख्या लगातार बढती ही जा रही हैं. 






सपना चौधरी के लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग 'आंखे मारे' को सिर्फ 24 घंटों में 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं अभी भी वीडियो को देखने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इसी को देखते हुए सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सपना ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट कुर्ता और पैंट टशन में वॉक करती हुई नजर आ रही हैं,



सपना चौधरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- थैंक्स फॉर 5 मिलियन व्यूज इन वन डे, रील्स बनाइए और हमें टैग कीजिए...वहीं इस बीच  सपना का आज एक और नया गाना रिलीज हुआ है. हालांकि सपना का ये हरियाणी नहीं बल्कि पंजाबी सॉन्ग है, जिसका टाइटल है- 'नाचो... नाचो...'


रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है सपना चौधरी का नया गाना, Nachho Nachho पर थिरक उठेंगे आपके भी पैर