Sawaran Sivia Death: पंजाबी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल पंजाब के मशहूर गीतकार स्वर्ण सिंह सिविया का निधन हो गया है.पंजाबी इंडस्ट्री के कई सितारों और उनके फैंस ने उनके निधन पर दुख जताया है. स्वर्ण सिंह सिविया ने पंजाबी इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए. इनमें ‘नाम जाप ले’, ‘मझे मालवे दोआबे की जट्टियां’, ‘बाबा तेरा ननकाना’ समेत कई गीत शामिल हैं.


सिविया ने 1983 में की थी करियर की शुरुआत
स्वर्ण सिंह सिविया ने 1983 में अमर सिंह चमकिला और अमरजोत के धार्मिक एल्बम 'नाम जाप ले' और 'बाबा तेरा ननकाना' के लिए कुछ गीत लिखकर अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके लिखे गीतों को अमर सिंह चमकिला, सुरजीत बिंदरखिया, दुर्गा रंगीला, सरदूल सिकंदर, जज़ी बी, मलकीत सिंह सहित कई सिंगर्स ने अपनी आवाज दी थी.






सिविया ने कोर्ट में स्टेनोग्राफर के रूप में भी काम किया
सिविया ने गीत लिखने के साथ-साथ लुधिया की अदालतों में स्टेनोग्राफर के रूप में भी काम किया. उनके एक भाई करनैल सिंह सिविया भी गीतकार हैं और बेटा सुखजीत सिंह सिविया भी एक अच्छा गायक है. उनके दूसरे बेटे का नाम सरबजीत सिंह सिविया है. अपनी गीत लेखन से फैंस को प्रभावित करने वाले स्वर्ण के आकस्मिक निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.


यह भी पढ़ें- Ohh God!! ‘भाबी जी घर पर है’ की पुरानी ‘अनीता भाभी’ का लेटेस्ट फोटोशूट देख फटी रह गई फैंस की आंखें, कर रहे ऐसे कमेंट्स