Screen Guild Awards 2024: दुनियाभर में मशहूर स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स सेरेमनी (Screen Guild Awards 2024) का आगाज अगले साल यानी 2024 होगा. एकेडमी अवॉर्ड्स और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के बाद एसएजी अवॉर्ड्स हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रमुख और प्रतिष्ठित सेरेमनी में से एक है. ये अवॉर्ड सेरेमनी साल 1995 में शुरू हुई थी, जिसमें सितारों को फिल्मों में परफॉर्मेंस को लेकर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. 


कब होगा स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स?


स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स 24 फरवरी, 2024 को लॉस एंजिल्स के Shrine Auditorium में आयोजित किया जा जाएगा. आज हम आपको इस अवॉर्ड सेरेमनी से जुड़ी हर एक जानकारी बताते हैं.






इस दिन होगा नॉमिनीज का ऐलान


SAG अवार्ड्स के लिए नॉमिनीज का ऐलान सेरेमनी से डेढ़ महीने पहले यानी बुधवार, 10 जनवरी, 2024 को किया जाएगा. समारोह शनिवार 24 फरवरी को शाम पांच बजे शुरू होगा.


अवॉर्ड्स सेरेमनी को कौन करेगा होस्ट?


स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स 2024 के होस्ट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पिछले कुछ समय से होस्टलेस अवॉर्ड सेरेमनी का कॉन्सेप्ट आया है और ये चर्चा में भी रहे हैं, लेकिन अभी होस्ट को लेकर अंदाजा मुश्किल है. 


यहां पर लाइव देख सकते है अवॉर्ड्स सेरेमनी


स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स 2024 (Screen Guild Awards 2024) को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लाइव देख सकते हैं. ये पिछले साल ही नेटफ्लिक्स पर शिफ्ट हुआ है. इससे पहले टीबीएस और टीएनटी जैसे केबल नेटवर्क्स पर इसे लाइव दिखाया जाता था.


अवॉर्ड सेरेमनी से जुड़ी ये जानकारी है खास


sagawards.org/submissions वेबसाइट पर 28 अगस्त को सबमिशन ओपन होगी. 27 अक्टूबर को शाम पांच बजे सबमिशन बंद हो जाएगी. 4 दिसंबर को नॉमिनेशन के लिए वोटिंग होगी, जो 7 जनवरी को बंद हो जाएगी. 10 जनवरी को नॉमिनेशन लिस्ट का ऐलान किया जाएगा. इसके बाद 17 जनवरी फाइनल वोटिंग होगी. 


यह भी पढ़ें-Aaliyah Kashyap Engagement: अनुराग कश्यप की बेटी ने बॉयफ्रेंड शेन संग की सगाई, लिप-लॉक करते हुए कपल ने शेयर की गुड न्यूज