Shubra Vishal Wedding: शुभ्रा अयप्पा ने ब्वॉयफ्रेंड विशाल संग गुपचुप रचाई शादी, कपल ने 150 साल पुराने पुश्तैनी घर में लिए सात फेरे
Shubra Aiyappa Vishal Sivappa Wedding Photos: साउथ एक्ट्रेस शुभ्रा अयप्पा ने ब्वॉयफ्रेंड विशाल के साथ 150 साल पुराने घर में शादी रचा ली हैं. कपल की वेडिंग फोटोज वायरल हैं.
![Shubra Vishal Wedding: शुभ्रा अयप्पा ने ब्वॉयफ्रेंड विशाल संग गुपचुप रचाई शादी, कपल ने 150 साल पुराने पुश्तैनी घर में लिए सात फेरे Shubra Aiyappa tied the knot with Vishal Sivappa in 150 years old ancestral home see couple wedding photos Shubra Vishal Wedding: शुभ्रा अयप्पा ने ब्वॉयफ्रेंड विशाल संग गुपचुप रचाई शादी, कपल ने 150 साल पुराने पुश्तैनी घर में लिए सात फेरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/5770a0d34cfb24ab271e08e14b092b151674219960595612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubra Aiyappa Vishal Sivappa Wedding Photos: साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस और मॉडल शुभ्रा अयप्पा ने बेंगलुरू बेस्ड बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड विशाल शिवप्पा के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. शुभ्रा अयप्पा ने विशाल के साथ अपनी शादी की फोटोज पोस्ट की हैं, जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और न्यूली मैरिड कपल को शादी की बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
शुभ्रा और विशाल की वेडिंग फोटोज आईं सामने
वेडिंग फोटोज में देखा जा सकता है कि शुभ्रा ने बीज कलर की साड़ी पहनी है और उसे मैचिंग कलर के ब्लाउज से पेयर किया है. दुल्हन के गेटअप में शुभ्रा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, विशाल व्हाइट कलर के आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. एक तस्वीर में विशाल, शुभ्रा की मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि शुभ्रा और विशाल ने 150 साल पुराने पुश्तैनी घर में सात फेरे लिए हैं.
View this post on Instagram
वेडिंग फोटोज के साथ लिखा ये खास कैप्शन
शुभ्रा अयप्पा ने विशाल के साथ अपनी शादी की फोटोज को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'विशाल और मैंने अपने प्रियजनों के बीच Doddamane में शादी कर ली है. यह विशाल का 150 साल पुराना पुश्तैनी घर है. हमने इस मैजिकल प्लेस में अपने खूबसूरत प्रियजनों के साथ खुशी के इस मौके पर प्यार को महसूस किया'.
शुभ्रा ने पिछले साल विशाल संग की थी सगाई
शुभ्रा और विशाल ने पिछले पिछले साल जनवरी में इंगेजमेंट की थी. इस खास मौके को एंजॉय करने के लिए कपल मालदीव गया था. मालूम हो कि शुभ्रा अयप्पा और विशाल शिवप्पा की पहली मुलाकात कुछ सालों पहले एक फ्रेंड की पार्टी में हुई थी. हालांकि, उन्होंने तब तक डेटिंग शुरू नहीं की जब तक कि एक कज़न द्वारा दोनों को एक-दूसरे से मिलवाया नहीं गया.
शुभ्रा अयप्पा की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो शुभ्रा अयप्पा ने इन दिनों अपनी नई फिल्म कन्नड फिल्म Ramana Avatara की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. उन्होंने साल 2014 में तेलुगू फिल्म Prathinidhi से अपने करियर की शुरुआत की थी. Sagaptham और Vajrakaya उनकी बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)