(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sidhu Moose Wala Birthday Anniversary: ये हैं सिद्दू मूसेवाला के 10 सुपरहिट पंजाबी गाने, पंजाब से कनाडा तक हुए मशहूर
Sidhu Moose Wala Birthday Anniversary: सिद्दू मूसेवाला भले ही इस दुनिया में न हों, लेकिन वह अपने फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं. सिद्दू मूसेवाला की आज बर्थ एनिवर्सरी है, तो इस खास मौके पर सुनिए उनके 10 गाने.
Sidhu Moose Wala Birthday Anniversary: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज बर्थ एनिवर्सरी है. उन्होंने अपने छोटे से करियर में इतने हिट गाने दिए हैं कि वह कुछ ही समय में बेहद मशहूर हो गए थे. सिंगर के फैंस उनके जन्म दिवस के खास मौके पर उनको मिस कर रहे हैं. वह भले ही आज दुनिया में जिंदा न हों, लेकिन गानों के जरिए आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. तो चलिए आज हम आपको उनको कुछ बेहतरीन 1 गानों के बारे में बताते हैं.
डेविल
सिद्दू मूसेवाला का गाना डेविल उनके पहले एल्बम PBX 1 का था. यह एल्बम 2018 में रिलीज हुआ था, जिसे भारत के अलावा कनाडा में भी पसंद किया गया था.
हथियार
सिद्दू मूसेवाला के ज्यादातर गाने गैंगस्टर कल्चर से मिलते-जुलते थे. यही वजह थी कि उन्होंने 2019 में हथियार नाम से गाना रिलीज किया था. इस गाने को लिखा भी उन्होने था और गाया भी.
तिब्यान द पुट
यह गाना 2020 में रिलीज हुआ था, जिसे उस वक्त 120 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने खूब पसंद किया था.
47
सिद्धू के इस गाने को ब्रिटिश रैपर के साथ गाया गया है. इसको यूके के बेस्ट गानों में से एक माना जाता है.
टोचन
इस गाने को गाने के साथ-साथ इसके बोल भी सिद्धू मूसेवाला ने लिखे थे. इसे हंबल म्यूजिक यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जिसमें सोनिया मान भी नजर आई थीं.
जट्ट दा मुकाबला
जट्ट दा मुकाबला गाने को सिद्धू ने लिखा भी था और गाया भी था. इस गाने को टी-सीरीज के ऑफिशियल यू-्ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इसका म्यूजिक स्नेपी ने दिया है.
22 22
सिद्दू मूसेवाला का गाना 22 22 खूब मशहूर हुआ था. गाने के बोल नव धोतर और सिद्धू ने मिलकर लिखे थे. इसका म्यूजिक इकविंदर सिंह ने दिया है.
जेलान
मूसा जट्ट फिल्म के जरिए सिद्धू मूसेवाला ने पंजाबी फिल्म की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म का गाना जेलान काफी मशहूर हुआ था. इस गाने को बोल सिद्धू ने लिखे थे और गाने को कंपोज भी उन्होंने ही किया था.
बैड फैला
सिद्धू के इस गाने की शूटिंग कनाडा में हुई थी. इस गाने को यूट्यूब पर खूब लाइक्स मिले थे. इस गाने को राहुल चहल ने डायरेक्ट किया था.
द लास्ट राइड
सिद्धू मूसेवाला का यग गाना उनकी मौत से 15 दिन पहले रिलीज हुआ था. यह गाना पंजाबी म्यूजिक प्रेमियों की लिस्ट में शामिल है.
यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 3 Teaser Out: 'जंगल में भौकाल मचने वाला है...' मिर्जापुर 3 का धांसू टीजर हुआ आउट