Sidhu Moose Wala Statue In Mansa: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मौत को डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है. हाल में मूसेवाला की भव्य प्रतिमा बनाई गई है. पिता बलकौर सिंह ने मनसा गावं में अपने बेटे की 6.5 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया. मूर्ति के अनावरण के वक्त पूरा परिवार गमगीन नजर आया. इस मौके पर पिता बलकौर ने बेटे की मौत के इंसाफ मिलने की मांग की. बता दें कि, इसी साल 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पंजाब के मनसा गांव में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Statue) हू-ब-बू दिखने वाली मूर्ति लगाई गई है. खुद पिता ने अपने हाथों से मूर्ति का अनावरण किया. जैसे ही मूर्ति से कपड़ा हटा पिता और मां बेटे से लिपट-लिपटकर कर रोने लगे. गांव के अन्य लोग भी इस मौके पर दुख जाहिर करते दिखे. मूर्ति उसी स्थान पर बनाई गई है जहां सिद्धू का अंतिम संस्कार किया गया था.
मीडिया से बात करते हुए पिता बलकौर ने कहा, "मैं 28 साल के अपने बेटे को एक मूर्ति के रूप में नहीं देख सकता. हम इंसाफ मिलने का इंतजार कर रहे हैं. हत्यारे चाहे विदेशी धरती पर बैठे हों या यहां, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. किसी ऐसे व्यक्ति को सुरक्षा क्यों दें जो खुले तौर पर दावा करता है कि उसने मूसे वाला को मार डाला?"
सिद्धू की मौत के कुछ दिनों बाद पिता बलकौर ने सोशल मीडिया पर अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी थी. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में उन्होंने कहा, 'मैं सिद्धू मूस वाला का पिता हूं. मैं सोशल मीडिया पर जो कुछ देख रहा हूं उससे बहुत दुखी हूं. तरह-तरह की अफवाहें चल रही हैं, इस पर विश्वास न करें. मैंने हाल ही में अपने बेटे को खो दिया। मेरा कोई चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. इस मुश्किल वक्त में मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद.
बता दें कि, सिद्धू मासे वाला की हत्या उनकी सुरक्षा हटाने के अगले दिन ही कर दी गई थी. पंजाब पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी. इसके अगले दिन ही मूसेवाला हत्या कर दी गई थी. गायक पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. मूसेवाला अपने क्रांतिकारी गानों को लेकर भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय थे.