सिंगर Zubin Garg को पड़ा मिरगी का दौरा, एयरलिफ्ट करके लाए गए गुवाहाटी
Singer Zubin Garg Admitted in Guwahati: सिंगर जुबिन गर्ग, इमरान हाशमी की फिल्म ‘गैंगस्टर’ के सुपरहिट गाने ‘या अली’से रातो-रात फेमस हो गए थे.
Singer Zubin Garg Hospitalized: बॉलीवुड और असम के प्रसिद्ध सिंगर ज़ुबिन गर्ग (Zubin Garg) के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबिन असम के डिब्रूगढ़ में एक रिजॉर्ट में बेहोश होकर गिर गए थे. इसके बाद सिंगर को एयरलिफ्ट के जरिये गुवाहाटी के अस्पताल लाया गया. डॉक्टर का कहना है कि जुबिन को मिरगी का दौड़ा पड़ा था. सिंगर का हालात नाजुक बनी हुई है. जुबिन गर्ग इमरान हाशमी की फिल्म ‘गैंगस्टर’ के सुपरहिट गाने ‘या अली’से रातो-रात फेमस हुए थे.
खबरों के मुताबिक, जुबिन गर्ग (Zubin Garg) ने मंगलवार रात को बेचैनी की शिकायत की, फिर वह बाथरूम में गिर पड़े और बेहोश हो गए. सिंगर को बेहोश देख टीम के हाथ-पैर फूल गए. इसके बाद सिंगर को एयर एम्बुलेंस के जरिए गुवाहाटी ले जाया गाया.
गुवाहाटी में सिंगर को एक निजी सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गर्ग को सिर में चोट लगी हैं जहां उन्हें कुछ टांके भी आए हैं. वहीं उनका एमआरआई स्कैन भी हुआ है. अस्पताल के सीनियर डॉक्टर राणा बरूआ ने बताया कि 52 वर्षीय गर्ग को कोई चोट नहीं लगी है और उन्हें मिरगी का दौरा पड़ा था. बरूआ के मुताबिक, गर्ग की हालत सामान्य है और विभाग के स्पेशल डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.
View this post on Instagram
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने डिब्रूगढ़ के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि वह गायक के लिए अच्छा इलाज सुनिश्चित करें.
सिंगर के करियर की बात करें तो जुबिन गर्ग (Zubin Garg Career) को इमरान हाशमी एवं कंगना रनौत की फिल्म ‘गैंगस्टर’ के एक गाने ‘या अली (Ya Ali)’ से खूब शौहरत मिली थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट गाने दिए जिसमें ‘क्रिश3’ फिल्म का ‘दिल तू ही बता’ भी शामिल है.
जुबिन गर्ग ने अपनी कई एल्बम भी की हैं जिनमें ‘चांदनी रात’, ‘चंदा’, ‘स्पर्श’ आदि शामिल हैं. उन्होंने कई असमी, बंगाली और हिंदी फिल्मों में संगीत भी दिया है. गर्ग ने कई फिल्मों में अभिनय और निर्देशन भी किया है. जुबिन गर्ग बॉलीवुड फिल्मों के अलावा क्षेत्रीय संगीत से भी जुड़े रहे हैं. जुबिन फिलहाल सिंगिंग कॉन्सर्ट में ही व्यस्त हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)