Suhasini Deshpande Death: सिने जगत से आज एक और दुःखद खबर सामने आ रही है. पहले तमिल एक्टर बिजली रमेश के निधन की खबर सामने आई थी, वहीं अब मराठी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस सुहासिनी देशपांडे का निधन हो गया है. सुहासिनी ने हिंदी सिनेमा में भी काम किया था.
सुहासिनी देशपांडे के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सुहासिनी मराठी सिनेमा का एक बड़ा नाम थीं. सुहासिनी ने अपने पुणे स्थित घर पर मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली. उनके निधन से मराठी सिनेमा को एक बड़ा झटका लगा है.
12 साल की उम्र से शुरू की एक्टिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महज 12 साल की उम्र में सुहासिनी के एक्टिंग करियर की शुरुआत हो गई थी. मराठी सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा तक में उन्होंने अपने हुनर का लोहा मनवाया था.
सुहासिनी की शानदार फिल्में
सुहासिनी देशपांडे का एक्टिंग करियर 70 साल से भी ज्यादा समय का था. उन्होंने अपने लंबे करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उनकी बेहतरीन मराठी फिल्मों में मानाचं कुंकू (1981), कथा (1983), आज झाले मुक्त मी (1986), आई शापथ (2006) चिरंजीव (2016) साल 2017 की फिल्म 'ढोंडी' और साल 2019 की फिल्म 'बाकाल' सहित कई फिल्में शामिल है.
अजय देवगन की सिंघम में भी किया था काम
सुहासिनी ने अपनी अदाकारी का जलवा हिंदी सिनेमा में भी बिखेरा था. अगर आपने बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की साल 2011 में आई सुपरहिट फिल्म 'सिंघम' देखी होगी तो उसमें आपको सुहासिनी भी नजर आई होगी. दिग्गज एक्ट्रेस ने रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की दादी का रोल निभाया था. बता दें कि 'सिंघम' के बाद वे कभी बॉलीवुड में नजर नहीं आईं. ये उनकी हिंदी सिनेमा में आखिरी फिल्म थी.
कब और कहां होगा सुहासिनी का अंतिम संस्कार?
सुहासिनी के निधन से उनके फैंस और चाहने वालों को गहरा झटका लगा है. लोग लीजेंड्री मराठी एक्ट्रेस को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. बता दें कि पुणे में ही सुहासिनी का अंतिम संस्कार होगा. विधि-विधान के साथ एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार बुधवार, 28 अगस्त को वैकुंठ श्मशान घाट पर किया जाएगा.