Sai Pallavi Get Angry: किसिंग सीन के सवाल पर साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी को आया गुस्सा, बोलीं- "ऐसे सवाल अनकंफर्टेबल कर देते हैं."
Sai Pallavi Get Angry: साई पल्लवी इन दिनों अपनी तेलगू फिल्म श्याम सिंह रॉय (Shyam Singha Roy) के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी दौरान एक पत्रकार ने एक सीन को लेकर ऐसा सवाल पूछ लिया जो उन्हें पसंद नहीं आया
Sai Pallavi Get Angry: एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने बहुत कम समय में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. वो साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में आती हैं. इन दिनों वो अपनी तेलगू फिल्म श्याम सिंह रॉय (Shyam Singha Roy) के प्रमोशन में बिजी हैं. साई के साथ इस फिल्म अभिनेता नानी ( Nani) और कृति शेट्टी (Krithi Shetty) भी लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म की टीम एक लीड चैनल पर इंटरव्यू के लिए पहुंची जहां पत्रकार ने इस फिल्म में किसिंग सीन को लेकर ऐसा सवाल कर दिया, जो साई (Sai Pallavi Age) को कतई पसंद नहीं आया. जिसके बाद उन्होंने फौरन उन्हे टोक दिया.
राहुल सांकृत्यान के डायरेक्शन में बनी फिल्म श्याम सिंह रॉय में अभिनेता नानी ( Nani Film) डबल रोल में दिखाई देंगे, ये फिल्म बंगाल की पृष्ठभूमि पर बनी है. इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस ट्रेलर में अभिनेता नानी ( Nani KIssing Scene) और कृति (Krithi Shetty) का एक किसिंग सीन है, इसी को लेकर एंकर ने उनसे सवाल कर लिया. उन्होंने कृति और नानी से सवाल करते हुए पूछा कि "इस किसिंग सीन में दोनों में से कौन ज्यादा असहज हो रहा था?" ये सवाल साई को पसंद नहीं आया और उन्होंने बीच में ही टोकते हुए कहा कि इस तरह के सवाल असहज करते हैं. ऐसे सवाल मत करिए.
साई (Sai Pallavi Net Worth) ने कहा कि "इस तरह के सवाल बहुत अजीब लगते हैं. सीन से पहले दोनों ने इसे साथ में डिस्कस किया था और जब वो सहज हुए तो कहानी की जरुरत के हिसाब से उन्होंने इस सीन को किया, लेकिन ऐसे सवाल अनकंफर्टेबल कर देते हैं." लेकिन एंकर ने इसके बावजूद एक बार फिर इसी को लेकर सवाल दाग दिया जिस पर रिएक्ट करते हुए साई ने कहा कि "ये गलत ही कि आप बार-बार एक ही सवाल कर रही हो."