साउथ फिल्मों के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर( Jr. NTR) ने हाल ही में एक नई कार खरीदी है, जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी इस कार के साथ एक फोटो वायरल हो रही हैं जिसमें वो अपनी कार के साथ पोज़ देते नजर आ रहे हैं. ब्लैक कलर की ये कार बेहद खूबसूरत है, जिसकी भी नजर इस पर पड़ी वो हैरान रह गया. ये कार जितनी शानदार है इसकी कीमत भी उतनी ही भारी-भरकम हैं.
दरअसल कार के साथ सोशल मीडिया पर वायरल जूनियर एनटीआर की फोटो एक शो के सेट से वायरल हुई हैं. एनटीआर इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति शो का तेलगू वर्जन होस्ट कर रहे हैं. एनटीआर इस शो की शूटिंग के लिए इसी कार में सवार हो कर पहुंचे थे. ये कार लेम्बॉर्गिनी की यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल कार है जिसे कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है और दिलचस्प बात ये हैं कि जूनियर एनटीआर इस कार को खरीदने वाले पहले स्टार हैं.
जब से इस कार की फोटो वायरल हुई है तभी से इसे लेकर काफी बातें हो रही हैं. क्या आपको पता है कि इस कार की कीमत क्या है? इस कार की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई गई हैं.
जूनियर एनटीआर साउथ के जाने-माने स्टार है. जल्द ही वो एस एस राजामौली की फिल्म RRR के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म को फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट भी दिखाई देंगी. इस फिल्म को हिन्दी, तेलगू, तमिल समेत 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढें-