पूरे देश में इस वक्त कोरोना वायरस का कहर जारी है. कई राज्यों में हालात बहुत ही गंभीर बने हुए है. जिसकी वजह से कई राज्यों की सरकार को वहां के बड़े शहरों में लॉकडाउन का ऐलान करना पड़ा. वहीं इसी बीच साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म भी इन दिनों मुश्किलों में फंस गई है. पिछले कई सालों से बड़े पर्दे से गायब चल रहे साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण ने फिल्म वकील साहब से जबरदस्त वापसी की है. पवन के करोड़ों फैन्स है जो उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. कुछ वक्त पहले ही उनकी फिल्म वकील साहब 9 अप्रैल को रिलीज हुई थी. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. साथ ही उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई भी कर रही थी. लेकिन कोरोना का प्रभाव इस फिल्म पर पड़ता हुआ दिखाई दिया है.


इस वजह से अमेजन पर रिलीज होगी वकील साहब


देश में बढ़ते कोरोना महामारी के चलते दूसरे सप्ताह फिल्म बहुत कम कमाई कर पाई. इसके साथ ही कई राज्यों ने सरकार ने सिनेमाघरों को खुला रखने पर भी रोक लगा दी थी. इसी को देखते हुए फिल्म के निर्माता ने अपने 50 दिनों तक फिल्म को ओटीटी से दूर रखने के फैसले का त्याग करना पड़ा. बता दें कि वकील साहब ने दुनिया भर में अपनी टिकट बिक्री से 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.




फिल्म पिंक की रीमेक है वकील साहब


बताते चलें कि ये फिल्म बॉलीवुड फिल्म  पिंक की रीमेक है. फिलहाल पवन हैदराबाद में अपने फार्महाउस पर कोविड-19 से उभरने की कोशिश कर रहे हैं. और अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Sonu Sood ने शुरू किया 'फ्री कोविड हेल्प' कैंपेन, अब घर बैठे करा सकेंगे कोरोना टेस्ट और ले सकेंगे डॉक्टर्स की सलाह


राहुल बोस ने बांधे क्रिकेटर पैट कमिन्स की तारीफों के पुल, कहा –बिना एक भी बॉल फेंके ऐसे टॉप रैंकिंग में आया जाता है