Sreelekha Mitra Accused Malyalam Director Ranjith: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री फिलहाल काफी चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में एक मलयालम एक्ट्रेस ने एक्टर दिलीप पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की असुरक्षा और स्थिति बताई गई थी. वहीं अब एक बंगाली एक्ट्रेस ने एक मलयालम डायरेक्टर पर संगीन आरोप लगाए हैं.


बंगाली सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने मलयालम डायरेक्टर रंजीत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि रंजीत ने एक बार उन्हें अपने बेडरुम में बुलाया था और उन्हें गलत तरीके से छूआ था. इसके बाद एक्ट्रेस माफी मांगते हुए कमरे से बाहर आ गई थीं.


ऑडीशन के दौरान की गंदी हरकत






श्रीलेखा ने बताया की ये घटना साल 2009 की है जब वे पालेरी माणिक्यम: ओरु पथिरकोलापथकाथिन्ते कथा (Paleri Manikyam: Oru Pathirakolapathakathinte Katha) के ऑडिशन के लिए पहुंची थीं. अब श्रीलेखा ने 15 साल बाद उस घटना को लेकर सार्वजनिक तौर पर चुप्पी तोड़ी है.


श्रीलेखा बोलीं- मुझे अपने कमरे में बुलाया


श्रीलेखा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रंजीत पर आरोप लगाए हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक श्रीलेखा ने कहा कि, 'फिल्ममेकर ने मुझे अपने बेडरूम में बुलाया. बेडरूम में अंधेरा था और एक बालकनी थी. और बातचीत के दौरान उन्होंने मेरी चूड़ियों को छुआ और ऐसा दिखावा किया जैसे उन्हें कुछ पता ही नहीं है. मैं इससे थोड़ी अनकन्फर्टेबल हो गई थी, लेकिन बातचीत जारी रखने की कोशिश की.'


मेरी गर्दन को सहलाना शुरु किया






श्रीलेखा ने आगे बताया कि, 'यह देखकर कि मैं कोई रिएक्शन नहीं दे रही हूं, उन्होंने मेरी गर्दन को सहलाना शुरू कर दिया, मेरे शरीर को भी छूआ. जो बर्दाश्त करने लायक नहीं था. मैंने माफी मांगी और कमरे से बाहर निकल गई. यह ट्रॉमैटिक था और मैं इस घटना को किसी के साथ शेयर नहीं कर पाई. घटना के बाद मैं डर के मारे होटल में ही रही, यह सोचकर कि अगर 10 लोग आकर मेरा दरवाजा खटखटाएं तो क्या होगा? मैं सुबह होने का इंतजार कर रही थी. यह चौंकाने वाला नहीं था, लेकिन मुझे पता है कि फिल्म उद्योग बड़े पैमाने पर कैसे काम करता है. अच्छे और बुरे लोग हैं.'


रंजीत ने खारिज किए श्रीलेखा के आरोप


श्रीलेखा के आरोपों पर फिल्ममेकर रंजीत ने भी जवाब दिया. उन्होंने एक्ट्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, 'फिल्म प्रोड्यूसर शंकर रामकृष्णन और अन्य लोग मौजूद थे. कथित घटना घटित नहीं हुई. उनका(श्रीलेखा मित्रा) ऑडीशन ठीक नहीं था और उन्हें इसकी सूचना दे दी गई थी. इस समय इस विवाद को खड़ा करने के पीछे एक गुप्त एजेंडा है. अगर वह कोई कानूनी कदम उठाती है, तो उसका उसी तरीके से जवाब दिया जाएगा.'


यह भी पढ़ें: डिलीट करने के कुछ ही घंटों बाद Ayesha Takia का इंस्टाग्राम पर कमबैक, ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा- 'क्या आपने नोटिस किया...'