Golden Globe Award: डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने गोल्डन ग्लोब्स 2023 में इतिहास रच दिया. इस मूवी के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ऑरिजनल गाने का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस अवॉर्ड फंक्शन में 'नाटू-नाटू' के म्यूजिक डायरेक्टर एमएम किरावानी, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण जैसे सितारे शामिल हुए थे, जिनके कई वीडियोज और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.


एसएस राजामौली और एमएम किरावानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों सितारे नाटू-नाटू गाने के लिए अवॉर्ड जीतने का जश्न मना रहे हैं और गाने पर जमकर डांस भी कर रहे हैं.


एसएस राजामौली ने मनाया जीत का जश्न


वीडियो में देखा जा सकता है कि एसएस राजामौली रेड और ब्लैक एथनिक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वहीं, एमएम किरावानी ब्लैक कपड़ों में दिख रहे हैं. उन्होंने अपने हाथ में ट्रॉपी पकड़ी है. दोनों मिलकर नाटू नाटू गाने पर डांस कर रहे हैं. राजामौली और किरावानी ने जूनियर एनटीआर-राम चरण के हुक स्टेप को कुछ हद तक कॉपी करने की भी कोशिश की है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.



19 महीने में तैयार हुआ नाटू-नाटू गाना


बताते चलें कि एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को तैयार करने में 19 महीने लगे थे. इस गाने को एमएम किरावानी ने म्यूजिक दिया है और इसे चंद्रबोस ने लिखा है. हालांकि, इस गाने का 90 फीसदी काम सिर्फ 2 दिन में हो गया था, लेकिन फिर इसे पूरी तरह तैयार होने में एक साल 5 महीने का वक्त लगा था. फिल्म का ये गाना रिलीज होते हुए पॉपुलर हो गया था. 


पिछले साल रिलीज हुई थी 'आरआरआर'


'आरआरआर' साल 2022 के मार्च महीने में रिलीज हुई थी. इसमें जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम और राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया था. इसके अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे सितारे भी नजर आए थे. 'आरआरआर' ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपना डंका बजाया और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है.


यह भी पढ़ें-Shehzada Trailor Out: 'फैमिली पर आए तो डिस्कशन नहीं एक्शन करते हैं'...Kartik Aaryan की ‘शहजादा’ का धांसू ट्रेलर रिलीज