Golden Globe Award में पत्नी के साथ इतनी सादगी से पहुंचे SS Rajamouli, जीत के बाद शेयर की ये खूबसूरत फोटो
Golden Globe Award 2023: डायरेक्टर एसएस राजामौली ने नाटू नाटू गाने के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने के बाद पत्नी रमा राजामौली के साथ एक फोटो पोस्ट की है, जिस पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं.
![Golden Globe Award में पत्नी के साथ इतनी सादगी से पहुंचे SS Rajamouli, जीत के बाद शेयर की ये खूबसूरत फोटो SS Rajamouli shares a photo with Wife Rama Rajamouli after winning Golden Globe Award for RRR song Naatu Naatu Golden Globe Award में पत्नी के साथ इतनी सादगी से पहुंचे SS Rajamouli, जीत के बाद शेयर की ये खूबसूरत फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/09405d61a09d136f69353a1574e5629e1673431290869612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Golden Globe Award 2023: मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने नए साल में एक नया इतिहास रच दिया है. जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर 'आरआरआर' ने विदेश में देश का परचम लहराया है. इस मूवी के गाने नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब 2023 में बेस्ट ऑरिजनल अवॉर्ड का खिताब जीतकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये अवॉर्ड तो इंडियन सिनेमा के लिए खुशी की बात है, लेकिन एक और चीज है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
एसएस राजामौली ने पत्नी रमा संग शेयर की ये फोटो
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का खिताब जीतकर एसएस राजामौली ने इंडियन सिनेमा को गौरान्वित किया है, लेकिन इसके साथ ही अवॉर्ड समारोह में डायरेक्टर और उनकी पत्नी ने अपनी सादगी से अपने फैंस का दिल जीत लिया है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने के बाद एसएस राजामौली ने पत्नी रमा राजामौली के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिस पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
Happy to be here..:) #GoldenGlobes pic.twitter.com/hpt7dOt6gK
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 11, 2023
कपल की सादगी ने जीता फैंस का दिल
फोटो में देखा जा सकता है कि एसएस राजामौली ने रेड कलर की धोती और ब्लैक कलर का कुर्ता पहना है. उन्होंने गले में रेड कलर का स्टोल डाला है, जिसमें उनकी सादगी साफ-साफ झलक रही है. इसके अलावा उनकी पत्नी रमा राजामौली सिंपल साड़ी में नजर आ रही हैं और उन्होंने कोई जूलरी नहीं पहनी हैं. दोनों कैमरे की तरफ देखते हुए स्माइल कर रहे हैं. ये फोटो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह की है, जिसमें दोनों अपने इस सिम्पल लुक के साथ पहुंचे थे. अवॉर्ड जीतने के साथ-साथ डायरेक्टर और उनकी पत्नी की सादगी की भी खूब तारीफ हो रही है.
विदेशों में भी बजा 'आरआरआर' का डंका
बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म साल 2022 के मार्च महीने में रिलीज हुई थी. इसमें जूनियर एनटीआर ने कुमाराम भीम और राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया था. इसके अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे सितारे भी नजर आए थे. 'आरआरआर' ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपना डंका बजाया और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है. एसएस राजामौली इससे पहले 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' जैसी ब्लॉकबस्ट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)