(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Soorarai Pottru के लिए नेशनल अवॉर्ड पाकर अभिभूत हुए साउथ स्टार Suriya, इस अंदाज में जताया सभी को प्यार-आभार
Suriya Dedicated Award To Family: 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सूर्या को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसके लिए उन्होंने कई लोगों का आभार जताया है और प्रशंसकों को प्यार भेजा है.
Suriya On National Best Actor Award: दक्षिण सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता सूर्या (Suriya) ने 'सोरारई पोटरु' (Soorarai Pottru) में अपने प्रदर्शन के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. इसको जीतने के बाद अभिनेता ने फैंस, परिवार, गुरु और दोस्तों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. शुक्रवार को बधाई संदेश आने शुरू होने के तुरंत बाद जब नई दिल्ली में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों ( 68th National Film Awards) की घोषणा की गई, सूर्या ने आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.
सूर्या ने कहा, "वनक्कम, हम तक पहुंचे और अब तक हमारे जीवन को समृद्ध बनाने वाले सभी प्यार और शुभकामनाओं के लिए मेरा हार्दिक धन्यवाद. हम सोरारई पोटरु को मिले पांच राष्ट्रीय पुरस्कारों से खुश हैं. कोविड के दौरान ओटीटी पर आई इस फिल्म को इतना प्यार मिला, जिसने हमारी आंखों को खुशी से भर दिया है."
'सोरारई पोटरु' की पूरी टीम को दी बधाई
एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, सूर्या ने आगे कहा, ‘’सोरारई पोटरु के लिए इस राष्ट्रीय मान्यता पर हमारी खुशी दोगुनी हो गई है, क्योंकि यह सुधा कोंगरा की कई वर्षो की कड़ी मेहनत और कैप्टन गोपीनाथ की कहानी की रचनात्मक दृष्टि का प्रमाण है."
अपनी टीम के अन्य सदस्यों को बधाई देते हुए सूर्या ने कहा, "सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार टीम 2डी के लिए एक बड़ी पहचान है और मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त और सीईओ राजशेखर कर्पूरसुंदरा पांडियन के साथ उन्हें धन्यवाद देता हूं."
पहली फिल्म के निर्माताओं का भी जताया आभार
सूर्या ने अपनी पहली फिल्म 'नेरुक्कू नेर' के निर्माताओं का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "मैं निर्देशक वसंत साई और फिल्म निर्माता मणिरत्नम का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरी अभिनय क्षमताओं पर भरोसा किया और मुझे मेरी पहली फिल्म नेरुक्कू नेर दी."
परिवार और बच्चों को समर्पित किया अवॉर्ड
अभिनेता (Suriya) ने आगे कहा, "मेरी ज्योतिका को मेरा विशेष धन्यवाद, जिन्होंने जोर देकर कहा कि मुझे सोरारई पोटरु का निर्माण और अभिनय करना चाहिए." इसके साथ सूर्या ने दूसरे सभी लोगों को भी धन्यवाद दिया. साथ ही कहा, "मैं यह पुरस्कार अपने बच्चों दीया व देव और अपने प्यारे परिवार को समर्पित करता हूं." आखिर में अपनी बात खत्म करते हुए यह भी कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार ने उन्हें कड़ी मेहनत करने और अपनी बात पर चलने की प्रेरणा दी है.
यह भी पढ़ें: दीपेश भान से सिद्धार्थ शुक्ला तक...छोटे पर्दे के वो बड़े सितारे जो कम उम्र में हमें कह गए अलविदा