साउथ स्टार Suriya करने जा रहे पहली तेलुगू फिल्म, इस बड़ी हीरोइन का नाम भी हुआ फाइनल
Suriya Telugu Debut: साउथ स्टार सूर्या के फैंस के लिए एक्साइटिंग खबर है. वह फाइनली पहली तेलुगू फिल्म करने जा रहे हैं. यकीनन यह बड़े बजट की फिल्म होगी और पहली बार इस हीरोइन के उनकी जोड़ी जमेगी.
Pooja Hegde In Suriya First Telugu Film: साउथ स्टार सूर्या (Suriya) पिछले काफी समय से अपनी पहली तेलुगू फिल्म को लेकर बातें कर रहे थे. अब उन्होंने स्क्रिप्ट को लेकर अपनी सहमति दे दी है और बहुत जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी. सूर्या की इस फिल्म के डायरेक्टर शिवा (Director Siva) होंगे, जिन्होंने ‘विश्वासम’ और ‘अन्नात्थे’ जैसी फिल्में बनाई हैं. इसे तेलुगू और तमिल दोनों में शूट किया जाएगा.
‘साहो’ और ‘राधे श्याम’ जैसी फिल्में बनाने वाला यूवी क्रियेशंस सूर्या की इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है तो जाहिर सी बात है कि इसका बजट भी काफी बड़ा होगा. वैसे सूर्या की यह पहली तेलुगू फिल्म है और इस खबर से ज्यादा एक्साइटिंग खबर क्या हो सकती है.
पहली बार जमेगी Pooja Hegde के साथ जोड़ी
जब इतना कुछ डिटेल दिया तो बात इस फिल्म की हीरोइन की भी कर ली जाए. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, वो हीरोइन कोई और नहीं बल्कि पूजा हेगड़े हैं. यह भी पहली बार ही होगा कि सिल्वर स्क्रीन पर सूर्या और पूजा हेगड़े की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी. पूजा हेगड़े की साउथ में काफी डिमांड है. वहीं हिंदी फिल्मों में भी वह अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं. ऐसे में निश्चित रूप से यह जोड़ी स्क्रीन पर धमाल मचाएगी.
फिलहाल इस फिल्म को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, मगर उम्मीद है कि 23 जुलाई को सूर्या (Suriya) के बर्थडे पर कुछ बड़ा होगा. अगले साल यह फिल्म फ्लोर पर होगी. सूर्या इस वक्त काफी बिजी हैं. उनके पास पहले से ही तीन फिल्में हैं. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि वह अपनी फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ के हिंदी रीमेक में भी अक्षय कुमार के साथ एक अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Mahesh Bhatt On Sushmita Sen: सुष्मिता सेन को लेकर बोले महेश भट्ट, 'अपनी शर्तों पर जीती हैं वो..उन्हें आजाद रहने दो'