तमिल सॉन्ग 'राउडी बेबी' ने तोड़ा रिकॉर्ड, परफॉर्मेंस से खुश है धनुष
'राउडी बेबी' भारत में देखे जाने वाले वीडियो में पांचवे स्थान पर है, और आशा है कि इस वीडियो को और भी देखा जाएगा. यह पहला ऐसा तमिल सॉन्ग है जो 1 बिलियन व्यूज को क्रॉस कर चुका है.
धनुष और साईं पल्लवी स्टारर फिल्म 'मारी 2' 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म को बलाजी मोहन ने डायरेक्ट किया गया था. फिल्म का संगीत युवान शंकर राजा द्वारा तैयार किया गया था. फिल्म का 'राउडी बेबी' गाना उस दिन से सुपरहिट रहा, जब धनुष और साईं पल्लवी के डांस मूव्स ने फैंस को प्रभावित किया. अब, सुपर हिट गीत ने यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज के आंकड़े को पार कर लिया हैं. इस खुशी को जाहिर करते हुए धनुष ने इस उपलब्धि को फैंस के बीच शेयर किया है.
राउडी बेबी के विश्व स्तर लोकप्रिय होने की खुशी से धनुष फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने पहले फिल्म '3' के गाने व्हाई दिस कोलावेरी दी से यूट्यूब के प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाया है. इस खुशी को जाहिर करने के लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया है. सुपर हिट सॉन्ग कॉलीवुड के लिए एक गौरव है, और युवान शंकर राजा का संगीत अभी भी 23 महीनों से अधिक समय से यूट्यूब पर राज कर रहा है.
What a sweet coincidence this is ❤️❤️ Rowdy baby hits 1 billion views on same day of the 9th anniversary of Kolaveri di. We are honoured that this is the first South Indian song to reach 1 billion views. Our whole team thanks you from the heart ❤️❤️
— Dhanush (@dhanushkraja) November 16, 2020
'राउडी बेबी' भारत में देखे जाने वाली वीडियों में पांचवे स्थान पर है, और आशा है कि इस वीडियो को और भी देखा जाएगा. यह पहला ऐसा तमिल सॉन्ग है जो 1 बिलियन व्यूज को क्रॉस कर चुका है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो धनुष अगली बार 'जगमे थन्थीराम' में दिखाई देंगे, जो कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित है. संगीतकार संतोष नारायणन की तरफ से बनाया इस फिल्म का गाना हाल ही में दिवाली के अवसर पर रिलीज किया था.