कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देश में जारी लॉकडाउन के बीच भोजपुरी अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह ने अपने नए गाने से धमाल मचा दिया है. अक्षरा के गीत 'एक लाख का लहंगा' सोनी म्यूजिक रीजनल ने अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है. इस गाने को 24 घंटे के दौरान नौ लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. इस गाने के वीडियो में इस्तेमाल लाइट इफेक्ट अक्षरा के ग्लैमर को और आकर्षक बनाने वाला है.
गाना 'एक लाख का लहंगा' को खुद अक्षरा ने अपनी सुरीली आवाज में रिकॉर्ड किया है. गाने को लिखा है आर.आर. पंकज ने और म्यूजिक विनय विनायक का है. लंबे वक्त बाद अक्षरा ने दूसरे म्यूजिक चैनल के लिए कोई गाना गाया है.
इस गाने को लेकर अक्षरा कहती है, "'एक लाख का लहंगा' रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. इस गाने की मेकिंग बेहद अलग और ताजातरीन है. मुझे इस गाने से काफी उम्मीद है."
अक्षरा ने आगे कहा, "मेरा गाना खासकर उन सभी लोगों का भी मनोरंजन करने वाला है, जो कोरोनावायरस के खिलाफ लॉकडाउन के बाद घर में हैं. स्वस्थ हैं. हम सबों के स्वस्थ होने की कामना करते हैं."
इस गाने का निर्देशन राकेश ने किया है, और इसके कोरियोग्राफर मयूरेश वाडेकर हैं.
अक्षरा सिंह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने स्तर पर जागरूकता अभियान चला रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कोराना वायरस के लिए बनाए गए रिलीफ फंड में दान भी किया है.
यहां पढ़ें
लॉकडाउन के बीच पियानो बजाना सीख रहे हैं ऋतिक रोशन, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक