Nusrat Jahan Reacts To Leena Manimekalai’s Kaali Poster Controversy: फिल्मों और विवादों का गहरा नाता रहा है. सिनेमा के हर दौर में ऐसी फिल्में रही हैं, जिनपर लोगों का गुस्सा भड़का हो. कुछ अपने कंटेंट की वजह से तो कुछ किसी विशेष धर्म या जाती का अपमान करने के कारण लोगों के गुस्से का शिकार हुई हैं. इस फेहरिस्त में फिल्म काली का भी नाम जुड़ गया है, जिसे लेकर हाल ही में एक एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. अब इन विवादों के बीच टीएमसी सांसद नुसरत जहां का एक बयान सामने आया है.


दरअसल, डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब विवाद हो रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. आपको बता दें कि इस फिल्म के पोस्टर में 'मां काली' को सिगरेट पीते दिखाया गया है और साथ ही उनके एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा दिखाया गया है. ऐसे में हिंदू धर्म का अपमान होता देख सोशल मीडिया पर #ArrestLeenaManimekalai को लोग ट्रेड करा रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर एक इवेंट के दौरान जब नुसरत जहां से फिल्म के विवादित पोस्टर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'मैं कहना चाहूंगी कि धर्म को बीच में नहीं लाना चाहिए. कम से कम इसे तो बेचने लायक मत बनाइए. किसी भी कीमत पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की जानी चाहिए. क्रिएटिविटी और धर्म को अलग ही रखना चाहिए'.


नुसरत जहां संग भी हो चुका है ऐसा वाक्या
करीब दो साल पहले नुसरत जहां ने भी मां दुर्गा की तरह ड्रेस पहनकर एक स्पेशल फोटोशूट कराया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसकी वजह से काफी हंगामा भी मचा था. उस समय लोगों ने उनपर धर्मा का अपमान करने का आरोप लगाया था.


यह भी पढ़ें- Dhanush On Amitabh Bachchan: क्या अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट से हिट हुआ था धनुष का गाना कोलावरी डी? एक्टर ने खुद बताई थी सच्चाई


ये हरियाणी एक्ट्रेस दे रही है Sapna Choudhary को कड़ी टक्कर, अपने ठुमको से कर देती है सबको मदहोश