Karthikeya 2 Box Office Collection: दर्शकों पर चला कार्तिकेय 2 का जादू, फिल्म ने महज दो दिनों में की इतने करोड़ की कमाई
Karthikeya 2 First Weekend Box Office Collection: टॉलीवुड फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ का लोगों के बीच काफी क्रेज दिखने को मिल रहा है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले विकेंड अच्छा परफॉर्म किया है.
Karthikeya 2 Box Office Collection: दर्शकों के बीच इन दिनों एक और साउथ फिल्म का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. वो फिल्म है टॉलीवुड की ‘कार्तिकेय 2’ (Karthikeya 2), जो 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिलीज के बाद से ही ये फिल्म लगातार चर्चाओं में बनी हुई है और ये लोगों को काफी पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया है.
पहले विकेंड हुई इतनी कमाई
Sacnilk.com के मुताबिक रिलीज के पहले दिन यानी शनिवार को ‘कार्तिकेय 2’ (Karthikeya 2) ने बॉक्स ऑफिस पर 5.05 करोड़ की कमाई की. वहीं रविवार को 5.85 करोड़ का कलेक्शन हुआ. कुल मिलाकर इस फिल्म ने पहले विकेंड बॉक्स ऑफस पर 10.9 करोड़ की कमाई की है.
गौरतलब है कि ‘कार्तिकेय 2’ टॉलीवुड की एक छोटी बजट की फिल्म है जो लगभग 20 करोड़ के बजट में बनकर तैयारी हुई है.
बढ़ानी पड़ी स्क्रीन्स
ये फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई है. वहीं पहले दिन दिल्ली और मुंबई में हिन्दी भाषा में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिला. आलम ये रहा कि हिन्दी में 60 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ये फिल्म हाउसफुल रही, जिसके बाद दूसरे दिन मेकर्स को सक्रीन्स बढ़ाकर 300 करनी पड़ी.
फिल्म में हैं ये सितारे
कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जो साल 2014 में आई फिल्म ‘कार्तिकेय’ का सीक्वल है. इस में लीड रोल में निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) और एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), विवा हर्षा (Viva Harsha) और आदित्य (Adithya) भी नज़र आए हैं. और इसे डायरेक्ट चंदू मोंदेती (Chandoo Mondeti) ने किया है.
बहरहाल, कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) का पहला विकेंड बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार रहा. अब देखना कि होगा आगे ये फिल्म और क्या कमाल दिखाती है.
ये भी पढ़ें-