Krishnam Raju Passes Away: टॉलीवुड के 'रिबेल स्टार' कृष्णम राजू का निधन, प्रभास से था खास कनेक्शन
Krishnam Raju Death: बाहुबली फेम प्रभास के अंकल कृष्णम राजू का निधन हो गया है. कृष्णम राजू के निधन ने साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है.
Prabhas Uncle Krishnam Raju Passes Away: टॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कृष्णम राजू (krishnam Raju) का निधन हो गया है. कृष्णम राजू ने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. अभिनेता उप्पलपति कृष्णम राजू के परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं. 'बाहुबली' स्टार प्रभास उनके भतीजे हैं. टॉलीवुड के 'रिबेल स्टार' के रूप में लोकप्रिय कृष्णम राजू ने पांच दशकों से अधिक के करियर में 180 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. वह आखिरी बार प्रभास के साथ फिल्म राधे श्याम में नजर आए थे.
कृष्णम राजू ने सामाजिक, पारिवारिक, रोमांटिक, थ्रिलर फिल्मों से लेकर ऐतिहासिक और पौराणिक फिल्मों तक की फिल्मों में अभिनय किया.
जीत चुके थे कई अवॉर्ड
कृष्णम राजू दो बार आंध्र प्रदेश सरकार के नंदी पुरस्कार विजेता होने के अलावा, कृष्णम राजू ने 1986 में 'तंद्रा पपरायुडु' के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता. उन्हें 2006 में फिल्मफेयर साउथ 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सफल फिल्मों की बात करें तो लिस्ट में 'अमारा दीपम', 'सीता रामुलु', 'कटकताला रुद्रैया' और कई अन्य शामिल हैं.
साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर
कृष्णम राजू के निधन से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दुखा जाहिर कर रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर कृष्णम राजू को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने ट्वीट किया-एक लेजेंड हमे छोड़कर चला गया. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे सरय आपकी उपस्थिति और मोटिवेशनल शब्द हमेशा मिस करेंगे.
A Legend Has left us… A man with a Heart of Gold.. Rest in Peace sir 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 will miss your Presence and Motivational words always… @UVKrishnamRaju #KrishnamRaju 🙏🏽 pic.twitter.com/0a4bhAik0r
— Nikhil Siddhartha (@actor_Nikhil) September 11, 2022
Big loss to #Prabhas
— Suresh Kondi (@SureshKondi_) September 11, 2022
His bonding with #KrishnamRaju garu was very strong.💔#RIPKRISHNAMRAJUGARU 🙏 pic.twitter.com/YukJpVarj0
Big loss to #Prabhas
— Suresh Kondi (@SureshKondi_) September 11, 2022
His bonding with #KrishnamRaju garu was very strong.💔#RIPKRISHNAMRAJUGARU 🙏 pic.twitter.com/YukJpVarj0
Shocking to know this sad news Legendary actor Rebel star Krishnam Raju garu is no more .
— Director Maruthi (@DirectorMaruthi) September 11, 2022
My deepest condolences to Prabhas garu and his family.
Rest in peace Sir #KrishnamRaju sir, you ll be in our hearts for ever pic.twitter.com/k0aYs7kUsu
कृष्णम राजू ने फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी अपना करियर बनाया. उन्होंने 1991 में नरसापुरम से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. अभिनेता ने 1999 के चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में उसी सीट से जीत हासिल की थी और 2004 तक वाजपेयी कैबिनेट में एक कनिष्ठ मंत्री के रूप में कार्य किया था.
ये भी पढ़ें: Brahmastra के कारण सिनेमाघरों को हुआ करोड़ों का नुकसान? PVR CEO ने बताया सच