(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
South Indian Thriller Movie: थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर साउथ की ये फिल्में हर मामले में बॉलीवुड पर पड़ेगी भारी, अगर इन्हें नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा !
South Indian Movies: वैसे तो बॉलीवुड (Bollywood) की एक्शन थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्म फैंस को खूब पसंद आती है. ऐसे में लिस्ट में दी गई साउथ (South) की ये फिल्में बॉलीवुड पर भारी पड़ने वाली है.
South Indian Best Thriller Movies: साउथ सिनेमा का दबदबा अब भारतीय सिनेमा में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसा भला हो भी क्यों ना. साउथ की कई ऐसी फिल्में हैं जिनमें एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर और रोमांस का भरपूर तड़का देखने को मिलता है. लेकिन आज हम साउथ की कुछ बेस्ट थ्रिलर फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं जो बॉलीवुड को कड़ी टक्कर देती है. ये फिल्में ऐसी हैं जिन्हें देख आफ कह उठेंगे ये होता है असली थ्रिलर..
1. Goodachari (इंटेलिजेंट खिलाड़ी)
साउथ की थ्रिलर बेस्ट फिल्म Goodachari का हिंदी डब नेम है इंटेलिजेंट खिलाड़ी. इस फिल्म में एक्शन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है. फिल्म में अदिवी सेष ने लीड कैरेक्टर गोपी की भूमिका निभाई है. रॉ पर आधारित ये फिल्म अंत तक आपको बांधे रहने में कामयाब साबित होगी.
2. Nenokkadine (एक का दम-1)
साउथ निर्देशन सुकुमार ने एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म Nenokkadine (Ek Ka Dum -1) बनाई थी. ये फिल्म साल 2014 में रिलीज की गई थी. फिल्म में महेश बाबू अहम भूमिका में नजर आए थे. सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी.
3. Dhruva (ध्रुव)
साउथ के सुपरस्टार एक्टर रामचरण और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ध्रुव की कहानी बेहद ही दमदार है. ये एक एक्शन, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है.
4.Mumbai Police (मुंबई पुलिस)
साउथ की मुंबई पुलिस फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. ये मलयालम क्राइम, थ्रिलर फिल्म है. इस फल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, रहमान, अपर्णा नायर अहम भूमिका में नजर आए थे. इस सस्पेंस से भरपूर फिल्म की हिंदी डब भी उपलब्ध है.
5.Vikram Vedha (विक्रम वेधा)
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर साथ की फिल्म विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति अहम भूमिका में दिखाई दिए थे. इस फिल्म का अब बॉलीवुड में भी रिमेक बनने वाला है.
6. Dhuruvangal Pathinaaru (डी-16)
साल 2016 में रिलीज हुई साउथ की फिल्म Dhuruvangal Pathinaaru क्राइम और थ्रिलर पर बेस्ड है. इस फिल्म में संतोष कृष्णा, रहमान, अंजना जयप्रकाश, कुणाल कौशिक अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म आपको अंत तक बांधे रहेगी.
7. Thani Ovruvan( थानी ओरुवन)
साउथ की एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्म थानी ओरुवन में जयम रवि, अरविंद स्वामी और नयनतारा अहम भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी आपको जरूर पसंद आएगी
8. Maayavan(मायावान)
साल 2017 में रिलीज हुई साउथ की मायावान मिस्ट्री-क्राइम पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में संदीप किशन, लावन्य त्रिपाठी और जैकी श्रॉफ अहम भूमिका में नजर आए थे.
9. U-Turn(यू-टर्न)
साल 2018 में रिलीज हुई साउथ की फिल्म यू-टर्न मिस्ट्री थ्रिलर पर आधारित थी. इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु और भूमिका चावला अहम भूमिका में नजर आए थे.
ये सारी फिल्में ऐसी हैं जिन्हें देखकर आपका फुल एंटरटेनमेंट तो होगा ही. साथ ही आप ये कह उठेंगे ये होता है असली थ्रिलर. आने वाले दिनों में बॉलीवुड में कई साउथ फिल्मों का रिमेक भी देखने को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें :- Junior NTR Lavish Life: 1100 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं जूनियर एनटीआर, केवल शादी में ही खर्च कर चुके 100 करोड़ रुपये!