हैदराबादः तेलुगु स्टार वरुण तेज कोनिडेला ने अपने फैंस को बताया कि उनके कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है. इसके साथ ही उन्होंने खुशी जताई है और सभी को उनके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया है.


वरुण तेज ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया. इस नोट में उन्होंने लिखा, "कभी नहीं सोचा था कि कोई निगेटिव रिपोर्ट मेरे लिए इतनी खुशी लेकर आएगी. हां, मेरा कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है. सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद." वरुण के ठीक होने पर उनके फैंस उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभमकामनाएं दे रहे हैं.


यहां देखिए वरुण तेज का आभार जताने वाला इंस्टाग्राम पोस्ट-





दिसंबर में हुए थे संक्रमित


बता दें कि वरुण का दिसंबर 2020 कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटव आया था, जिसके बाद वे घर में ही क्वारंटीन हो गए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था, "हल्के लक्षणों के साथ मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं सभी जरूरी एहतियात बरत रहा हूं और घर पर क्वारंटीन में हूं. मैं जल्द ही वापस आऊंगा. आपके सभी प्यार के लिए धन्यवाद."


यहां देखिए पॉजिटिव होने के बाद वरुण तेज का इंस्टाग्राम पोस्ट-





शरू की थी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग


वरुण तेज ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'एफ 3' के लिए तैयारी शुरू की थी. यह फिल्म, कॉमेडी फिल्म 'एफ 2: फन एंड फ्रस्ट्रेशन' का सीक्वल है, जो कि पिछले साल रिलीज हुई थी. 'एफ 3' में तमन्ना भाटिया, वेंकटेश दग्गुबाती और मेहरीन पीरजादा भी हैं.


ये भी पढ़ें-


क्या मायावती की ज़िंदगी पर आधारित है 'मैडम चीफ मिनिस्टर'? रिलीज से पहले मचा बवाल, जानें क्या है मामला


Birthday Special: राजघराने से ताल्लुक रखती हैं 'चक दे इंडिया' फेम सागरिका घाट्गे, असल ज़िंदगी में भी रह चुकी हैं नेशनल हॉकी प्लेयर