Chay-Sam Split: कंगना रनौत ने तलाक पर किया था पोस्ट, अब बिना नाम लिए Venkatesh Daggubati ने साधा निशाना
Chay-Sam Split: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक पर अपना रिएक्शन दिया था. वहीं, अब नागा चैतन्य के चाचा वेंकटेश दग्गुबाती ने कंगना पर निशाना साधा है.
Chay-Sam Split: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर किसी ना किसी वजह से सुखियों में रहती हैं. हाल ही में कंगना ने नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक पर 'बॉलीवुड सुपरस्टार' को घेरने की कोशिश की थी. कंगना ने अप्रत्यक्ष रूप से आमिर खान पर निशाना साधा था, जिन्होंने हाल ही में अपनी पत्नी किरण राव से तलाक की घोषणा की थी. वहीं, अब टॉलीवुड एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती ने कंगना पर निशाना साधा है.
वेंकटेश दग्गुबाती नागा चैतन्य के चाचा भी हैं. वह कम जरुरत के हिसाब से ही अपनी राय देते हैं. उन्होंने नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु के अलग होने पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में दो कोट शेयर किया. पहले कोट में लिखा है, 'हमें कुछ बोलने से पहले उसके परिणाम के बारे में सोच लेना चाहिए.' वहीं, एक और कोट में लिखा है, 'मन और कुछ नहीं बल्कि विचारों का साग्रह है. आप अपना रास्ता सावधानी से चुनें.'
कंगना ने कही थी ये बात
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट लिखा और बॉलीवुड 'सुपरस्टार' पर जमकर निशाना साधा. कंगना ने लिखा, "बॉलीवुड के एक तलाक एक्सपर्ट की वजह से दोनों का तलाक हुआ है." कंगना ने आगे लिखा, "जब भी तलाक होता है तो गलती हमेशा पुरुष की होती है, ये कहना आपको रूढ़िवादी या बहुत अधिक जजमेंटल लग सकता है लेकिन इस तरह ही भगवान ने पुरुष और महिला को बनाया है. इस तरह के लोगों पर दया करना बंद करो जो महिलाओं को कपड़े की तरह बदलते हैं और फिर उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हैं. ऐसी सौ में एक महिला गलत हो सकती है लेकिन पूरी नहीं.”
सामंथा ने दी थी तलाक के बारे में जानकारी
सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा, "हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए. बहुत सोचने के बाद मैंने और चैतन्य ने अलग होने का फैसला लिया है. हमने पति-पत्नी की तरह अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया है. हम बहुत लकी हैं कि हम दस सालों से ज्यादा समय से दोस्त हैं जो हम दोनों के रिलेशनशिप का आधार थी. हमारे बीच दोस्ती हमेशा रहेगी."
ये भी पढ़ें :-
Kriti Sanon और Rajkumar Rao की आने वाली फिल्म Hum Do Hamare Do का टीजर रिलीज, देखें मजेदार टीजर