Pradip Mukherjee Death: बांग्ला सिल्वर स्क्रीन के दिग्गज अभिनेता (Actor) प्रदीप मुखर्जी का सोमवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के एक अस्पताल (Hospital) में निधन हो गया. प्रदीप 76 साल के थे. अभिनेता सत्यजित रे (Satyajit Ray) की 'जन अरण्य' (Jana Aranya) में सोमनाथ की अपनी प्रतिष्ठित भूमिका के बाद मशहूर हुए थे और उनको एक अलग पहचान मिली थी.


विद्या बालन की फिल्म कहानी 2 में निभाया था अहम रोल


बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और अभिनेता अर्जुन रामपाल स्टारर, 'कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह' में डॉ. मैती की भूमिका के लिए उन्हें आलोचकों की प्रशंसा भी मिली. प्रदीप मुखर्जी को 22 अगस्त को फेफड़ों में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार से उनकी हालत बिगड़ने लगी थी और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट देना पड़ा. पिछले दो सालों में वो दो बार कोरोना वायरस से संक्रमित भी हुए थे.


कौन कौन है प्रदीप मुखर्जी के परिवार में?


अभिनेता के परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं. मुखर्जी का जन्म 11 अगस्त 1946 को हुआ था और कोलकाता के सिटी कॉलेज से स्नातक करने के बाद उन्होंने कानून की डिग्री भी प्राप्त की. वह कॉलेज के दिनों से ही अभिनय के प्रति आकर्षित थे.


मंच से की थी अभिनय की शुरुआत


नाटक(Play) की शिक्षा (Education) लेने के अलावा, वह कई थिएटर अकादमियों से भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे. उन्होंने मंच पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जहां उन्हें सत्यजित रे (Satyajit Ray) ने देखा. रे ने उन्हें अपनी प्रतिष्ठित फिल्म 'जन अरण्य' में सोमनाथ की भूमिका दी थी.


शाही शादी, पति का धोखा और मौत! इस बुक ने खोले Princess Diana की जिंदगी के गहरे राज़


IND vs PAK: हार्दिक पांड्या की मैच विनिंग पारी पर आया पत्नी नताशा का रिएक्शन, तस्वीर शेयर कर कही ये बात