Punjabi Actress Daljeet Kaur: पंजाब की फेमस एक्ट्रेस दलजीत कौर का गुरुवार को निधन हो गया. दलजीत कौर ने  69 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि वो पिछले लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को कई फिल्में दी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है.


दलजीत कौर का निधन गुरुवार सुबह पंजाब के लुधियाना जिले में हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दलजीत कौर पिछले तीन साल से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और बीते एक साल से वह कोमा में थीं. गुरुवार तड़के सुबह उन्होंने दुलिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार नई आबादी अकालगढ़ के शमशानघाट में किया गया.


इन हिट फिल्मों में किया काम


पंजाब की 'हेमा मालिनी' के नाम से मशहूर दलजीत कौर ने 70 से ज्यादा पंजाबी फिल्मों में काम किया था.  दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज ग्रेजुएट करने के बाद उन्होंने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग की शुरुआत की.दलजीत ने साल 1976 में उनकी पहली फिल्म 'दाज' से डेब्यू किया था. उन्होंने सुपरहिट पंजाबी फिल्म 'पुत्त जट्टां दे', 'मामला गड़बड़ है', 'की बणु दुनिया दा', 'सरपंच और पटोला' में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है. 


साल 2001 में किया कमबैक


दलजीत कौर ने अपने पति हरमिंदर सिंह एक सड़क एक्सीडेंट में मौत हो जाने के बाद इंडस्ट्री का बाय कह दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने फिर से कमबैक किया और अपनी एक्टिंग का लोहा एक बार फिर से इंडस्ट्री में मनवाया. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि दलजीत कौर कबड्डी और हॉकी की नेशनल खिलाड़ी भी रही हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से दिमाग की गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं, जिसके चलते वो मुंबई से लुधियाना आकर कस्बा गुरुसर सुधार बाजार में अपने एक रिश्तेदार के घर रहने लगी थीं.


Hera Pheri 3, 'अंदाज अपना अपना' से लेकर Dostana 2 तक... इन आइकॉनिक फिल्मों के सीक्वल हैं लटके