VD12 First Look: दिलचस्प है विजय देवरकोंडा का फर्स्ट लुक, पर्दे पर पहली बार कॉप के अवतार में दिखेंगे एक्टर
VD12 First Look: विजय देवरकोंडा की अपनी अपकमिंग फिल्म VD12 से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है. जिसमें वह कॉप के अवतार में नजर आ रहे हैं.
![VD12 First Look: दिलचस्प है विजय देवरकोंडा का फर्स्ट लुक, पर्दे पर पहली बार कॉप के अवतार में दिखेंगे एक्टर Vijay Deverakonda next film VD12 first look he poses as cop in poster read details inside VD12 First Look: दिलचस्प है विजय देवरकोंडा का फर्स्ट लुक, पर्दे पर पहली बार कॉप के अवतार में दिखेंगे एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/d011ad5942c4c4b767840409f55e7a2e1673682111719612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
VD12 First Look: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अपनी अगली तेलुगू फिल्म VD12 के लिए गौतम तिन्ननुरी के साथ हाथ मिलाया है. एक्टर ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनका फर्स्ट लुक भी देखा जा सकता है. इसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. पोस्टर से साफ है कि इस बार विजय देवरकोंडा पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने रोमांटिक और एक्शन रोल ही किए हैं. बड़े पर्दे पर उन्हें पुलिस की वर्दी में देखना बड़ा दिलचस्प होगा.
विजय देवरकोंडा ने शेयर किया फर्स्ट लुक
विजय देवरकोंडा ने अपने ट्विटर हैंडल पर VD12 का पोस्टर शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता कि विजय देवरकोंडा अंधेरे में खड़े हैं और वह खाकी वर्दी में नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ है, जिसकी वजह से उनका लुक सामने नहीं आया है. पोस्टर में पानी के बीच जलता हुआ जहाज भी नजर आ रहा है.
The Script. The Team. My next.
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) January 13, 2023
My heart skipped a few beats when I heard this. #VD12 pic.twitter.com/x7ELlsb6Ub
दिलचस्प है फिल्म का पोस्टर
पोस्टर को शेयर करते हुए विजय ने कैप्शन में लिखा है, 'द स्क्रिप्ट, द टीम, माय नेक्स्ट. जब मैंने सुना, तो मेरा दिल धड़कना भूल गया'. इस कैप्शन से ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म बहुत दिलचस्प होने वाली है. इस फिल्म को गौतम तिन्ननुरी ने लिखा है और उन्होंने ही इसके डायरेक्शन की जिम्मेदारी उठाई है. इससे पहले गौतम स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म जर्सी का निर्देशन कर चुके हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था.
इस फिल्म में नजर आए थे विजय देवरकोंडा
बता दें कि विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) पिछली बार फिल्म लाइगर (Liger) में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अनन्या पांडे के साथ काम किया था. पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) के निर्देशन में ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई थी. हालांकि, फिल्म में विजय देवरकोंडा की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर थे.
यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan Pics: I L T20 ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने पहनी इतनी महंगी वॉच, कीमत जानकर लगेगा शॉक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)