'लाइगर' की असफलता पर बात करते हुए इमोशनल हुए Vijay Deverakonda, कहा- मैं नहीं आना चाहता था यहां...
Vijay Deverakonda At SIIMA 2022: विजय देवरकोंडा ने 'लाइगर' से बॉलीवुड में कदम रखा था, मगर फिल्म बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. एक अवॉर्ड शो में इस पर बात करते हुए वह बेहद भावुक हो गए.
!['लाइगर' की असफलता पर बात करते हुए इमोशनल हुए Vijay Deverakonda, कहा- मैं नहीं आना चाहता था यहां... Vijay Deverakonda says I did not want to be here in speech post Liger failure 'लाइगर' की असफलता पर बात करते हुए इमोशनल हुए Vijay Deverakonda, कहा- मैं नहीं आना चाहता था यहां...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/1f71308c4375b692105608f6d79b19211665484394198465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vijay Deverakonda Post Liger Failure: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा. अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म को लेकर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. ‘लाइगर’ (Liger) को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. उसके बाद से विजय ने खुद को लाइमलाइट से लगभग दूर कर लिया. ऐसे में जब वह साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स 2022 में शामिल हुए तो बेहद भावुक दिखे.
SIIMA 2022 में विजय को एक अवॉर्ड से नवाजा गया. इस मौके पर वह इमोशनल हो गए. उन्होंने ‘लाइगर’ में अपनी खराब परफॉर्मेंस को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस समारोह में आना नहीं चाहते थे, मगर फिर भी आए. वह वहां से यूथ आइकन ऑफ साउथ इंडिया सिनेमा (मेल) अवॉर्ड लेकर अपने घर लौटे.
SIIMA 2022 में जानिए विजय देपरकोंडा क्या बोले
विजय SIIMA के रेड कारपेट पर सनग्लासेज लगाए एक ब्लैक बंदगला सूट में नजर आएं. अवॉर्ड लेने के बाद उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘’हम सभी के अच्छे दिन होते हैं. हम सभी के बुरे दिन भी होते हैं, मगर हम जैसा भी महसूस करें, हमें उठना ही होगा.’’
विजय ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, ‘’मैं यहां यह अवॉर्ड लेने आना नहीं चाहता था, मगर मैं आया. जैसा कि मैंने आपसे कहा, मैं वादा करता हूं मैं आप सभी के लिए अपना काम अच्छे से करूंगा. आपका मनोरंजन होगा. अच्छा सिनेमा बनेगा. आप सभी का शुक्रिया. यहां आना मेरे लिए सच में एक बेहद सम्मान की बात है.’’
एक्टर की बातों से फैंस भी हुए भावुक, बढ़ा रहे हौसला
विजय (Vijay Deverakonda) की बातें सुनकर फैंस भी काफी भावुक हो गए. उनके स्पीच की एक क्लिप शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘’मैं उनका दर्द महसूस कर सकता हूं.’’ एक अन्य ने लिखा, ‘’भले ही लाइगर बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई, मगर सिनेमा के प्रति उनके समर्पण की हर फैन ने सराहना की.’’ एक अन्य ने यह भी लिखा, ‘’एक असफलता कोई मायने नहीं रखती. प्लीज क्रिंगेज से दूर रहें. आपका अपना एक यूनिक स्टाइल है.’’
I can feel his pain #VijayDeverakonda 🥺🧡 pic.twitter.com/HeKTRuaA7g
— ROWDY ADMIRER (@Always__tarun) October 9, 2022
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)