Vikrant Rona Box Office Collection Day 1: पिछले काफी समय से बॉक्‍स ऑफिस पर साउथ फिल्‍में अच्‍छा कर रही हैं. कन्‍नड़ स्‍टार किच्‍चा सुदीप (Kichcha Sudeep) की टूडी, थ्रीडी फिल्‍म ‘विक्रांत रोणा’ (Vikrant Rona) को भी अच्‍छी ओपनिंग मिली. 28 जुलाई को पैन इंडिया रिलीज हुई यह फिल्‍म अपने पहले दिन पूरे देश भर में करीब 19.60 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रही. हालांकि यह फिल्‍म दूसरी कई बड़ी साउथ फिल्‍मों की तरह हिंदी बेल्‍ट में कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रही. सबसे ज्‍यादा इसने कन्‍नड़ में ही कमाई की. 


जैसा कि इन दिनों हिंदी सिनेमा प्रेमियों के बीच साउथ फिल्‍मों को लेकर जो जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिल रहा है और साउथ इंडस्‍ट्री बॉक्‍स ऑफिस पर बॉलीवुड पर भारी पड़ता नजर आ रहा है, ऐसे में किच्‍चा सुदीप की 'विक्रांत रोणा' से भी काफी उम्‍मीदें थीं. हालांकि यह फिल्‍म पहले दिन इस मामले में निराश करती दिखी. 'विक्रांत रोणा' ने अपने हिंदी वर्जन से गुरुवार को सिर्फ 1.3 करोड़ रुपये की ही कमाई की. वैसे बताया जा रहा है कि 'विक्रम' के मुकाबले 'विक्रांत रोणा' का पहले दिन का प्रदर्शन हिंदी बेल्‍ट में बेहतर रहा. 


कन्‍नड़ में फिल्‍म को मिली सबसे अच्‍छी ओपनिंग 


'विक्रांंत रोणा' ने अपने ओपनिंग डे पर कन्‍नड़ भाषा में सबसे ज्‍यादा कमाई की. पहले दिन इसका कलेक्‍शन 16.05 करोड़ रुपये का रहा. वहीं तेलुगू से फिल्‍म ने 1.6 करोड़ रुपये, तमिल से 55 लाख रुपये और मलयालम से 10 लाख रुपये का बिजनेस किया. वैसे सस्‍पेंस-थ्रिलर से भरपूर होने की वजह से फिल्‍म के वीकेंड पर और बेहतर करने की उम्‍मीद जताई जा रही है. मगर इस फिल्‍म से सलमान खान (Salman Khan) का नाम जुड़ने के बावजूद यह हिंदी बेल्‍ट में उतना अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. 


 'एक विलेन रिटर्न्‍स' से देखने को मिलेगी टक्‍कर 


'विक्रांत रोणा'  से पहले कम से कम 30 करोड़ रुपए का बिजनेस किए जाने की उम्‍मीद जताई जा रही थी, जबकि यह 20 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. फिल्‍म को ओपनिंग अच्‍छी मिली, मगर उतनी नहीं जितनी उम्‍मीद जताई जा रही थी. शुक्रवार को 'एक विलेन रिटर्न्‍स' (Ek Villain Returns ) भी रिलीज हो गई है, ऐसे में दोनों फिल्‍मों के बीच टक्‍कर भी जरूर देखने को मिलेगी. इसमें जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे सितारे हैं. 'ए‍क विलेन' को दर्शकों का प्‍यार मिला था. यह उसका सीक्‍वल है. 


ऑनलाइन लीक होने से लग सकता है तगड़ा झटका 


इस बीच, ये खबर भी सामने आ गई है कि 'विक्रांत रोणा' अपने रिलीज के चंद घंटो बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को एचडी क्वालिटी प्रिंट में तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्‍स और टोरंट समेत कई पाइरेटेड साइट्स पर लीक कर दिया गया है. जाहिर है कि फिल्म के लीक होने के बाद मेकर्स को तगड़ा फटका लग सकता है, जिसका असर आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस की कमाई पर दिखाई देगा.


'विक्रांत रोणा' (Vikrant Rona) को मेकर्स ने करीब 95 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाया है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि फिल्म हिट होने के लिए करीब 150 करोड़ रुपये का बिजनेस करे. बताते चलें कि आज के दौर में पायरेसी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है. इससे पहले कई फिल्में पायरेसी का शिकार बन चुकी हैं, जिनमे 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'गहराइयां', 'अतरंगी रे' और 'सूर्यवंशी' शामिल है. 


यह भी पढ़ें: 'बाहुबली' Prabhas के साथ काम करना चाहते हैं कन्‍नड़ स्‍टार Kiccha Sudeep, सामने रखी ये एक बड़ी शर्त!


यह भी पढ़ें: TRP List This Week: टीआरपी में नागिन 6 का बुरा हाल, नंबर वन पर कायम है 'अनुपमा' का जलवा