जब कमल हासन की Marudhanayagam के सेट पर पहुंची थीं Queen Elizabeth II, अब तक नहीं बनी फिल्म
Kamal Haasan With Queen Elizabeth II: वो पल भी कितना एतिहासिक होगा, जब कमल हासन की एक एतिहासिक ड्रामा फिल्म के सेट का क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने दौरा किया था.
![जब कमल हासन की Marudhanayagam के सेट पर पहुंची थीं Queen Elizabeth II, अब तक नहीं बनी फिल्म When Queen Elizabeth II visited the sets of Kamal Haasan Marudhanayagam जब कमल हासन की Marudhanayagam के सेट पर पहुंची थीं Queen Elizabeth II, अब तक नहीं बनी फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/c5e4c983116e9094c660f140028988b41661781352237465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Queen Elizabeth II On The Sets Of Kamal Haasan Marudhanayagam: साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) को हमेशा सफलता ही नहीं मिली. कई बार नाकामयाबी का भी सामना करना पड़ा. उनकी कई फिल्में शूटिंग शुरू होने के कुछ दिनों के भीतर ही अधर में रह गईं. अब ‘इंडियन 2’ को ही देख लीजिए. सालों बाद अब जाकर इसकी शूटिंग फिर से बहाल हो पाई है. ऐसे ही कमल की एक और महत्वाकांक्षी फिल्म ‘मरुधानयागम’ (Marudhanayagam) है, जो लंबे समय से अटकी पड़ी है.
‘मरुधानयागम’ एक एतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसकी शूटिंग 1997 में शुरू हुई थी. जबकि 1991 से स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था. उस समय भारतीय सिनेमा के इतिहास में ‘मरुधानयागम’ को 80 करोड़ के बजट के साथ सबसे महंगी फिल्म बताया गया था.
अक्टूबर 1997 में चेन्नई स्थित एमजीआर फिल्म सिटी में जब ‘मरुधानयागम’ की शूटिंग शुरू हुई थी, तब क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ( Queen Elizabeth II) ने चीफ गेस्ट के तौर पर सेट का दौरा किया था. फिल्म की कहानी Muhammed Yusuf Khan नाम के 18वीं शताब्दी के एक योद्धा पर आधारित थी. कमल लीड रोल करने वाले थे.
तस्वीर शेयर कर की गई फिल्म को बनाने की मांग
एक इंटरनेट यूजर ने ‘मरुधानयागम’ के सेट पर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के दौरे की एक तस्वीर शेयर कर याद ताजा कर दी. बताया जाता है कि करीब 20 मिनट तक वह सेट पर रहीं. साथ में तात्कालीन मुख्यमंत्री एम करूणानिधि भी मौजूद थे. तस्वीर शेयर करते हुए यूजर ने इच्छा जाहिर की कि फिर से ‘मरुधानयागम’ पर काम शुरू किया जाए. यह भी कहा कि फिल्म में लीड रोल के लिए कमल के अलावा कोई भी परफेक्ट नहीं होगा.
इस वजह से फिल्म सालों से पड़ी है ठंडे बस्ते में
वित्तिय संकट के कारण ‘मरुधानयागम’ (Marudhanayagam) की शूटिंग बाधित हो गई थी और तब से यह ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है. कुछ महीने पहले ‘विक्रम’ की सफलता के बाद कमल (Kamal Haasan) ने अपनी कई फिल्मों पर फिर से काम शुरू करने की बात कही थी. इसमें ‘मरुधानयागम’ भी शामिल थी. हालांकि यह भी कथित रूप से कहा था कि लंबे समय से बाधित होने की वजह से इन फिल्मों में उनकी दिलचस्पी थोड़ी कम हो गई है. मगर यह भी कहा कि अगर उन्हें सही लोगों का साथ मिला तो वह इन पर फिर से काम शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Jasmin Bhasin ने किया अपने बारे में चौंकाने वाला खुलासा, रोते हुए कहा- बिग बॉस हाउस से निकलते ही...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)