जब Vijay Deverakonda ने ठुकरा दिया था Karan Johar की फिल्म का ऑफर, खुद बताया 'ना' कहने की वजह
Vijay Deverakonda On Bollywood Debut: जिस फिल्म 'लाइगर' को लेकर विजय देवरकोंडा इतने सुर्खियों में हैं, उस फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. उनको लेकर देवरकोंडा ने एक दिलचस्प खुलासा किया है.
![जब Vijay Deverakonda ने ठुकरा दिया था Karan Johar की फिल्म का ऑफर, खुद बताया 'ना' कहने की वजह When Vijay Deverakonda said no to Karan Johar and kissed his Bollywood debut goodbye जब Vijay Deverakonda ने ठुकरा दिया था Karan Johar की फिल्म का ऑफर, खुद बताया 'ना' कहने की वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/7cb94141c95420cd095b16892a97464b1660646760342465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
When Vijay Deverakonda Said No To Karan Johar: साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) के प्रमोशन में बिजी हैं. फैंस को भी बेसब्री से उनकी इस फिल्म का इंतजार है. अनन्या पांडे के साथ देवरकोंडा की केमेस्ट्री से लेकर ‘लाइगर’ के सभी गानें लोगों को ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक दिलचस्प खुलासा किया है, जिसका सीधा कनेक्शन करण जौहर (Karan Johar) से है.
दरअसल, देवरकोंडा ‘लाइगर के प्रमोशन के सिलसिले में हैदराबाद पहुंचे हुए थे, जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि करण जौहर ने उन्हें एक हिंदी फिल्म का ऑफर दिया था, जो उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बन सकती थी.
'अर्जुन रेड्डी' से बेहद प्रभावित थे करण
देवरकोंडा ने करण का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. उन्होंने यह भी बताया कि जब करण ने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया था, तब वह ‘अर्जुन रेड्डी’ में उनकी परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित थे. इस फिल्म की शानदार सफलता के बाद ही करण ने देवरकोंडा को एप्रोच किया था.
इस वजह से करण को सुननी पड़ी 'ना'
करण (Karan Johar) को ‘ना’ कहने के पीछे का कारण बताते हुए देवरकोंडा ने कहा कि उस वक्त वह इसके लिए तैयार नहीं थे. अब उन लोगों खुद करण को ‘लाइगर’ के लिए एप्रोच किया, क्योंकि इस फिल्म में एक पैन इंडिया अपील है. करण ने हर तरह से उनकी मदद की.
आपको बता दें कि करण ‘लाइगर’ (Liger) के को-प्रोड्यूसर हैं. यह देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की पहली बॉलीवुड फिल्म है. इसे तेलुगू और हिंदी दोनों भाषाओं में बनाया गया है. 25 अगस्त को रिलीज किया जा रहा है.अनन्या की यह पहली तेलुगू फिल्म होगी. पुरी जगंनाध ‘लाइगर’ के राइटर-डायरेक्टर दोनों हैं.
यह भी पढ़ें: मुश्किल में फंसी साउथ स्टार Prabhas की यह फिल्म, पहले ही 50 करोड़ का ले चुके हैं एडवांस पेमेंट!
यह भी पढ़ें: जब Manisha Koirala को मणिरत्नम की 'बॉम्बे' में काम करने से किया गया था मना, वजह चौंकाने वाली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)