Rishab Shetty On Kantara 2: साउथ डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) लगातार चर्चाओं में चल रही है. साउथ दर्शकों के साथ-साथ हिंदी दर्शकों को भी ये फिल्म खूब पसंद आ रही है, यही वजह कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है और एक के बाद एक अपने नाम कई रिकॉर्ड बनाते जा रही है.
‘कांतारा’ को जिस तरह से दर्शकों का रेस्पांस मिल रहा है और इसका क्रेज लोगों के बीच देखना को मिल रहा है, ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल उठ ऱहा होगा कि क्या ‘कांतारा’ का दूसरा पार्ट आएगा? वहीं अब ऋषभ शेट्टी ने इस सवाल का जवाब दे दिया है.
‘कांतारा 2’ को लेकर ऋषभ शेट्टी ने क्या कहा?
हाल ही में पिंकविला से बातचीत में ऋषभ शेट्टी से ‘कांतारा 2’ को लेकर सवाल पूछा गया, जिस बारे में उन्होंने कहा, “अभी मैं नहीं जानता हूं, ब्लैंक हो गया हूं मैं. मैं अभी दो महीने का ब्रेक लूंगा. मैं जिन फिल्मों के बारे में सोचता था, जो मैं बनाना चाहता था, वो सब गायब हो गया है, इसलिए मैं नए सीरे शुरू करूंगा.”
आगे उन्होंने कहा, “कांतारा को रिलीज हुए 35 दिन हुए हैं और हम अभी भी इस फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं, इसलिए अभी मैं सिर्फ ‘कांतारा’ के बारे में बात कर रहा हूं. ‘कांतारा 2’ के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी.”
हिंदी रीमेक को लेकर कही थी ये बात
बता दें, हाल ही में ईटाइम्स के साथ हुई एक बातचीत में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) से ‘कांतारा’ (Kantara) के हिंदी रीमेक को लेकर भी सवाल पूछा गया था कि अगर इसकी हिंदी रीमेक बनती हैं तो वो हिंदी सिनेमा के किस अभिनेता को देखना चाहेंगे? इस बारे में ऋषभ ने कहा था कि उन्हें हिंदी रीमेक में दिलचस्पी नहीं है.
यह भी पढ़ें-
Ajay Devgn और Varun Dhawan नवंबर में है धमाल मचाने को तैयार, ये फिल्में होंगी रिलीज