(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हॉलीवुड फिल्म 'Wonder Woman 1984' का ओपनिंग सीन हुआ ऑनलाइन रिलीज, यहां देखिए रोमांच से भरा Video
हॉलीवुड फिल्म वंडर वुमैन 1984 के ओपनिंग सीन को ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है. ये ओपनिंग सीन रोमांच से भरा है. इसमें वंडर वुमेन को सफर और ट्रेनिंग की झलक को दिखाया गया है. साल 2017 में आई इस फिल्म के सीक्वल में चीता और मैक्स लॉर्ड विलेन हैं. सीक्वल में स्टीव ट्रेवर कमबैक करेंगे.
एचबीओ मैक्स ने बुधवार को सुपरहीरो मूवी 'वंडर वुमैन 1984' का ओपनिंग सीन रिलीज कर दिया है. इसमें फिक्शनल देश थिमिस्किरा में डायना के जीवन के बारे में दिखाया गया है. इस देश पर अमेजन यान वॉरियर वुमेन का शासन चलता है. इस ओपनिंग सीन की शुरुआत छोटी बच्ची डायना (लिलि एस्पेल) से होती है, जोकि थिमिस्करा के घने और हरे-भरे जंगल से भागते हुए स्टेडियम पहुंचती है.
स्टेडियम में बहुत सारी वॉरियर वुमेन बैठकर राजशाही गेम्स को देख रही हैं. बच्ची डायना, वॉरियर वुमेन को टक्कर देने के लिए बड़ी महिलाओं के साथ गेम में हिस्सा लेने के लिए खड़ी होती है. वह कम्पिटिशन में दौड़ना शुरू करती है, इसके बाद सीन कट होता है और बड़ी डायना दिखाई देती हैं, जिसका किरदार गल गेडोट ने निभाती हैं. डायना शहर की एक गली में दौड़ते हुए दिखाई देती है. इसके बाद वंडर वुमेन के ट्रेलर की झलक दिखाई देती है.
रोबिन राउट एंटिओपे के किरदार में
ओपिनिंग सीन में एंटिओपे (रोबिन राइट) दिखाई देती हैं. जोकि बच्ची डायना को दौड़ने से पहले सलाह देती हैं. वह कहती हैं,"महानता वो नहीं है, जो आप सोचते हो. अपने आप को स्थिर रखो और देखो." जैसे-जैसे ओपनिंग सीन आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे बड़ी डायना अपनी कहानी को बैकग्राउंड में बताती हैं.
यहां देखिए फिल्म का ओपनिंग सीन-स्टीव ट्रेवर का कमबैक साल 2017 में आई इस फिल्म के सीक्वल में चीता और मैक्स लॉर्ड विलेन हैं. सीक्वल में स्टीव ट्रेवर कमबैक करेंगे. प्रीक्वल ने उनके कैरेक्ट को दिखा दिया कि वह मर चुका है क्योंकि वह विमान को एक जहर से भरे बॉम्बर के साथ उड़ाता है और एक सुरक्षित स्थान पर विस्फोट करता है. वंडर वूमन की भूमिका को दोहराते हुए, गैल गैडोट ने कहा कि वंडर वुमन 1984 कई वास्तविकताओं का प्रतिबिंब है, और कहती है कि यह सच्चाई के साथ एक कहानी है. ये भी पढ़ें-Journey to Themyscira and see young Diana in action in this exclusive first look at the opening scene of #WonderWoman1984, in theaters and on HBO Max December 25. pic.twitter.com/3I2jIZilGE
— HBO Max (@hbomax) December 15, 2020
Forbes 2020: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियों की लिस्ट में अक्षय कुमार भी शामिल, जानिए कमाई