बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के बेटे के जन्म के बाद से ही अभिनेता यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) सुर्खियों में हैं. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. सोशल मीडिया पर उन्हें नुसरत के बेटे का पिता बताकर ट्रोल किया जा रहे हैं. जिसे लेकर अब यश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ई टाइम्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि वो ट्रोलिगं पर ध्यान हीं नहीं देते हैं. हर चीज का अच्छा या बुरा प्रभाव होता ही है.
ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता
यश ने कहा कि "ये सच है कि सोशल मीडिया किसी भी सेलिब्रिटी और उसके फैंस के बीच कम्युनिकेशन का सबसे लोकप्रिय साधन हैं. ये आज हर किसी के जीवन का दिलचस्प हिस्सा बन गया है.''
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे भी जब समय मिलता हैं तो मैं भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चल जाता हूं. और ट्रोलिंग तो होगी. पहले मुझे इसे लेकर बुरा लगता था लेकिन अब मुझे इसकी आदत हो गई है. जब तक इसमें बेलेंस है और कोई व्यक्तिगत हमला नहीं है, मुझे कोई आपत्ति नहीं है कि कोई मुझे ट्रोल कर रहा है. यदि आप दूसरों से अच्छी प्रतिक्रियाओं की उम्मीद करते हैं तो आपको बुरी बातों के लिए भी तैयार रहना चाहिए. और ये ही जीवन है."
आपको बता दें कि नुसरत जहां ने अपने बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट में पिता का नाम यशदास गुप्ता ही बताया है.
यश इन दिनों अपनी अगली फिल्म चीनी बादाम की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म शिलादित्य मौलिक डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म एक लव स्टोरी हैं. जिसमें दिखाया गया है कि कैसे फिल्म के लीड किरदार ऋषभ और तृष्णा का रिश्ता डिजिटल जीवन का शिकार बन जाता है. ऋषभ अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाने की कोशिश करता हैं लेकिन फेल हो जाता है. जिसके बाद दोनों के बीच तनाव हो जाता है. इस फिल्म में यश ऋषभ की भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Vidyut Jammwal ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म 'सनक' का पोस्टर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म
Shershaah से लेकर Raazi तक, रियल कपल्स की प्रेम कहानियों पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 8 फिल्में