Yash Reaction On Bollywood: साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2) साल 2022 में ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने कमाई के मामले कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस मूवी का जबरदस्त डंका बजा. इसके अलावा 'विक्रम' (Vikram) और 'कांतारा' (Kantara) जैसी साउथ फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं. वहीं दूसरी तरफ, इस साल बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्म फ्लॉप हुई हैं. इसके बाद साउथ और हिंदी फिल्मों को लेकर बहस छिड़ गई, जिस पर अब यश ने अपना रिएक्शन दिया है.


यश ने कहा कि नार्थ वर्सेस साउथ के बीच हो रही बहस को खत्म कर देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को एक खास सलाह दी है. यश ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि बॉलीवुड का मजाक उड़ाया जाए क्योंकि साउथ इंडस्ट्री भी इस समस्या का सामना कर चुकी है. 


हम भी कर चुके हैं इस समस्या का सामना


फिल्म कैंपेनियन के साथ बातचीत में यश ने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि कर्नाटक के लोग किसी दूसरी इंडस्ट्री को नीचा दिखाए क्योंकि इस समस्या का सामना हम कर चुके हैं, जब लोगों ने हमारे साथ बिल्कुल ऐसा ही बर्ताव किया गया था. हमने सम्मान पाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. उसके बाद हम किसी का अनादर करना शुरू नहीं कर सकते हैं. हमें सभी का सम्मान करना चाहिए. बॉलीवुड की रिस्पेक्ट करनी चाहिए'. 


बॉलीवुड का नहीं उड़ाना चाहिए मजाक


यश (Yash) ने आगे कहा, 'नॉर्थ और और साउथ को भूल जाना चाहिए. ये अच्छी बात नहीं हैं कि लोग बॉलीवुड का मजाक उड़ाए. ये सिर्फ एक दौर है. उन्होंने हमें कई चीजें सिखाई हैं'. बता दें कि साल 2022 में यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2) रिलीज हुई, जिसने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई की. ये मूवी दुनियाभर के 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. इस कन्नड फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज किया था.


यह भी पढ़ें-  Vivek Agnihotri Trolls: 'टैक्स के पैसों की बर्बादी है', वाई कैटेगरी सिक्योरिटी की सुरक्षा में मॉर्निंग वॉक पर निकले विवेक अग्निहोत्री, यूजर्स ने किया ट्रोल