Yash Video: बेटे यथर्व ने पिता यश के मस्कुलर आर्म को बताया सॉफ्ट, एक्टर बोले- तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो
Yash Son Video: सुपरस्टार यश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें वह बेटे यथर्व के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
Yash Son Video: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश परफेक्ट फैमिली मैन हैं. वह अक्सर अपने परिवार के साथ कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बेटे यथर्व के साथ दिख रहे हैं. वह बेटे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. बेटे के साथ यश के इस वीडियो पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है.
बेटे ने यश के मसल्स को बताया को बताया सॉफ्ट
वीडियो में देखा जा सकता है कि यथर्व पिता यश के आर्म मसल्स के साथ अपनी तुलना कर रहे हैं. वह पिता के मस्कुलर आर्म को छूते हैं और कहते हैं कि बहुत सॉफ्ट है. इसके बाद वह अपने मसल्स को स्ट्रेच करते हैं और पिता से कहते हैं ये बहुत हार्ड है. इसके बाद यश बेटे की पीठ को थपथपाकर कहते हैं, 'तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो'.
View this post on Instagram
वीडियो पर यश के फैंस लुटा रहे प्यार
यश ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये दृढ़ विश्वास है. दैट्स माय ब्वॉय'. इस वीडियो को सिर्फ एक घंटे में 7 लाख से ज्यादा लाइक्स और 2.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में यश और उनके बेटे की बॉन्डिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई 'केजीएफ 2'
यश की पिछली फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 में रिलीज हुई थी, जो साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. इस मूवी ने देश में नहीं विदेशों में ताबड़तोड़ कमाई की. 'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 1250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
2026 में आ सकती है केजीएफ 3 फिल्म
मालूम हो कि 'केजीएफ' फ्रेंचाइजी ने यश को पैन इंडिया स्टार बना दिया है. इससे पहले वह साउथ तक ही सीमित थे. साल 2018 में 'केजीएफ चैप्टर 1' रिलीज हुई थी, लेकिन जब इसे हिंदी में डब करके रिलीज किया गया, तो लोगों ने फिल्म को बहुत सराहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएफ का तीसरा पार्ट साल 2026 में रिलीज हो सकता है. ये भी बताया जा रहा है कि मेकर्स का इस फ्रेंचाइजी को 5 पार्ट में बनाने का प्लान है.
यह भी पढ़ें-Pathaan: 'पठान' से हटाया गया शाहरुख खान का ये जरूरी सीन, जानिए क्या थी वजह?