अपनी महंगी Lamborghini Urus कार के फैंसी नंबर के लिए Junior NTR ने चुकाई 17 लाख रुपए की भारी-भरकम रकम
साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर कुछ समय से अपनी लग्जरी लैम्बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट कैप्सूल कार को लेकर सुर्खियों में है और अब उन्होंने इस कार के फैंसी नंबर के लिए भी भारी-भरकम रकम अदा की है
साउथ की फिल्मों के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) पिछले कुछ समय से अपनी बेहद लग्जरी लैम्बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट कैप्सूल (Lamborghini Urus Graphite capsule) कार को लेकर सुर्खियों में हैं. ये शानदार कार लेने वाले वो पहले भारतीय बने हैं और अब खबर हैं कि उन्होंने अपनी इस महंगी कार के स्पेशल नंबर के लिए भी अच्छी खासी रकम चुकाई हैं.
जूनियर एनटीआर ने अपनी इस स्पेशल कार के लिए स्पेशल नंबर 9999 लिया है. जिसके लिए उन्होंने 17 लाख रुपए दिए हैं. जाहिर सी बात है कि ये नंबर उनका लकी नंबर हैं, तभी तो इसको हासिल करने के लिए भी उन्होंने इतनी बड़ी रकम चुकाई जिसमें एक नई कार आ सकती हैं. उनकी नई कार का नंबर है TS 09 FS 9999.
खैरताबाद के आरटीए ऑफिस में आयोजित एक समारोह में, जूनियर एनटीआर ने इस फैंसी नंबर की बोली राशि की घोषणा की. जिसके बाद आरटीए अधिकारियों ने इस कार के पंजीकरण का नंबर अभिनेता को सौंप दिया. जूनियर एनटीआर के पास इस नंबर की और भी गाड़ियां हैं. इससे पहले उनकी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज वाहन कार का नंबर भी 9999 ही है.
दरअसल लैम्बोर्गिनी ने कुछ समय पहले ही अपने उर्स कैप्सूल को प्रीमियर सेग्मेंट में लॉन्च किया है. ये लैम्बोर्गिनी की उर्स (Lamborghini Urus) और उर्स पीक (Lamborghini Urus Peak) का प्रीमियम वर्जन है. इस कार की एक्स शो रूम की कीमत करीब 3.15 करोड़ रुपए तक है.
जूनियर एनटीआर इन दिनों RRR शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अभिनेता राम चरन भी काम कर रहे हैं. पिछले दिनों वो अपनी इस कार को फिल्म के सेट पर भी लेकर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-
Vidyut Jammwal ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म 'सनक' का पोस्टर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म
Shershaah से लेकर Raazi तक, रियल कपल्स की प्रेम कहानियों पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 8 फिल्में